ADVERTISEMENTREMOVE AD

अमिताभ को ‘बबुआ’ बुलाते थे शशि कपूर, बिग बी ने लिखा भावुक ब्लॉग

अपने खास दोस्त के निधन पर अमिताभ ने शशि कपूर के साथ बिताए कुछ लम्हों का साझा किया है.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता शशि कपूर के निधन से बॉलीवुड में शोक का माहौल है. बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने शशि कपूर के साथ कई फिल्मों में काम किया, साथ ही दोनों अच्छे दोस्त भी थे. अपने खास दोस्त के निधन पर अमिताभ बेहद गमगीन हैं, उन्होंने ब्लॉग के जरिए अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए शशि कपूर के साथ बिताए कुछ लम्हों का साझा किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
अमिताभ ने अपने ब्लॉग की शुरुआत रूमी जाफरी के इस लाइन से की है- “हम जिंदगी को अपनी कहां तक सम्भालते. इस कीमती किताब का कागज खराब था” 

शशि कपूर की हेयर स्टाइल अमिताभ को पसंद

ब्लॉग में अमिताभ पुरानी बातों को याद करते हुए लिखते हैं कि वो किस तरह शशि कपूर से प्रभावित थे. उनको शशि कपूर की हेयर स्टाइल, उनके घुंघराले बाल जो उनके कान के बिखरे रहते थे वो उनको बेहद पसंद था, जिसे वो कॉपी करते थे.

अमिताभ ने ब्लॉग में लिखा है- '60 के दशक में फिल्म इंडस्ट्री में संघर्ष करते वक्त मैंने शशि कपूर की तस्वीर को पहली बार देखा. मैग्जीन में उनकी शानदार तस्वीर छपी थी और साथ ही लिखा था कि राज और शम्मी कपूर के छोटे भाई जल्द ही डेब्यू करने जा रहे हैं. इसे पढ़कर मेरे मन में ख्याल आया था अगर ऐसे आदमी हो, तो मेरा कोई चांस नहीं है'

अमिताभ को बबुआ बुलाते थे शशि कपूर

अमिताभ ने अपने ब्लॉग में इस बात का भी जिक्र किया है कि शशि कपूर उनको बबुआ बुलाते थे. दोनों की दोस्ती वक्त के साथ-साथ और भी गहरी होती चली गई. अमिताभ लिखते हैं कि जब मुझे अपने दोस्त की बीमारी की खबर मिली, तो मैं उनको देखने एक बार अस्पताल गया था. उसके बाद फिर मैं नहीं गया, क्योंकि मैं अपने प्यारे दोस्त को उस हालत में अस्पताल में नहीं देख सकता था.

कई फिल्मों में दोनों ने किया था साथ काम

60 और 70 के दशक में अमिताभ और शशि कपूर की जोड़ी बॉलीवुड के रुपहले पर्दे पर हिट की गारंटी मानी जाती थी. दोनों ने एक साथ कई ब्लॉगबस्टर फिल्में की.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×