महानायक अमिताभ बच्चन रविवार को मुबई के वर्सोवा बीच पर सफाई करते नजर आए. अमिताभ ने पर्यावरणविद्द अफरोज शाह के साथ मिलकर वर्सोवा बीच पर सफाई की. रविवार सुबह जब अमिताभ बीच पर पहुंचे तो वहां गंदगी देखते ही खुद सफाई करने लगे और अपने हाथों से कचरा उठाने लगे.
अमिताभ ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि हर बार हर किसी चीज के लिए बीएमसी को ही दोष देना ठीक नहीं है, हमें अपनी भी जिम्मेदारी समझनी चाहिए. अगर आपको कहीं कचरा दिखे तो खुद ही साफ कर लेना चाहिए ना कि किसी को कोसना चाहिए.
अमिताभ बीच पर करीब आधे घंटे तक रुके और सफाई करते रहे. उन्होंने यूएन अर्थ चैंपियन अफरोज शाह की तारीफ करते हुए कहा कि 'सफाई रखना मेरी भी जिम्मेदारी है. इस मौके पर अमिताभ के साथ कई बच्चे भी नजर आए, जो उनके साथ सफाई करते दिखे.
[ क्या आप अपनी मातृभाषा से प्यार करते हैं? इस स्वतंत्रता दिवस पर द क्विंट को बताएं कि आप अपनी भाषा से क्यों और किस तरह प्यार करते हैं. आप जीत सकते हैं BOL टी-शर्ट. आपको अपनी भाषा में गाने, लिखने या कविता सुनाने का मौका मिल रहा है. अपने BOL को bol@thequint.com पर भेजें या 9910181818 नंबर पर WhatsApp करें.]
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)