बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन हैदराबाद में अपनी आने वाली फिल्म 'प्रोजेक्ट के' ('Project K') की शूटिंग के दौरान घायल (Amitabh Bachchan Injured) हो गए. बिग बी ने अपने ब्लॉग पर अपना हेल्थ अपडेट शेयर किया और कहा कि वह फिलहाल अपने मुंबई स्थित घर पर आराम कर रहे हैं.
उन्होंने लिखा कि
"हैदराबाद में प्रोजेक्ट के की शूटिंग के दौरान, एक एक्शन शॉट के दौरान, चोट लग गई, रिब कार्टिलेज फट गई और दाहिनी पसली में मांसपेशी फट गई. इसके बाद शूट कैंसिल कर दिया गया और हैदराबाद के एआईजी हॉस्पिटल में सीटी स्कैन हुआ, डॉक्टर से कंसल्ट किया. इसके बाद घर वापस आ गया.. स्ट्रैपिंग की जा चुकी है और बाकी चीजों का ध्यान रखा गया है .. हां यह दर्द देने वाला है .. हिलने-डुलने और सांस लेने पर .. उनका कहना है कि कुछ हफ्ते लगेंगे थोड़ा सामान्य होने में .. दर्द के लिए कुछ दवाएं भी चल रही हैं."
अमिताभ बच्चन ने आगे जानकारी दी है कि "इसलिए जो भी काम किया जाना था, उसे तबतक ससपेंड और कैंसिल कर दिया गया, जब तक उपचार नहीं हो जाता. मैं जलसा में आराम कर रहा हूं और सभी आवश्यक गतिविधियों के लिए थोड़ा-बहुत मूव कर रहा हूं .. लेकिन हां अधिकतर आराम करता हूं और आम तौर पर लेटे रहता हूं..
"मैं आज शाम जलसा गेट पर शुभचिंतकों से नहीं मिल पाऊंगा"
अपने ब्लॉग के आखिर में उन्होंने लिखा है कि "मुश्किल होगी या कह दूं.. मैं आज शाम जलसा गेट पर शुभचिंतकों से नहीं मिल पाऊंगा.. तो आप नहीं आना.. और जो आने वाले हैं उन्हें जितना बता सकते हो बता देना.. बाकी सब ठीक है."
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)