बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने सेल्फी का हिंदी में मतलब बताया है, अमिताभ ने ट्विटर पर अपने फैंस के साथ ये शेयर भी किया है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा है- पिछले काफी वक्त से सेल्फी के लिए सही हिंदी शब्द की तलाश में था. बहुत लोगों ने मुझे सलाह दी, लेकिन मैं पूरी तरह से संतुष्ट नहीं हो पाया. अब मैंने खुद ही इसके लिए नया शब्द ढूढ लिया है.
अमिताभ ने हिंदी में सेल्फी का मतलब लिखा -’वदय सह उसच’ व्यतिगत दूरभाषित यंत्र से हस्त उत्पादित स्व चित्र
अमिताभ बच्चन एक ऐसे कलाकार हैं, जिनकी हिंदी और इंग्लिश दोनों की भाषाओं पर अच्छी पकड़ है. सोशल मीडिया पर भी अक्सर हिंदी में पोस्ट लिखते रहते हैं. लोगों को भी अमिताभ का ये ट्वीट काफी पसंद आ रहा है.
अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस से हमेशा जुड़े रहते हैं, उनके ट्वीट्स काफी मजेदार होते हैं. अपने प्रोफेशनल और निजी जिंदगी से जुड़े फोटो और वीडियोज भी वो अक्सर शेयर करते हैं.
ये भी पढ़ें- अब संजय लीला भंसाली भी लेकर आ रहे हैं PM मोदी पर फिल्म ‘मन बैरागी’
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)