ADVERTISEMENTREMOVE AD

पौलेंड के छात्रों ने किया ‘मधुशाला’ का पाठ, इमोशनल हुए अमिताभ

अमिताभ बच्चन, उनके बेटे अभिषेक, बहू ऐश्वर्या और पोती आराध्या भी कोरोना से संक्रमित हैं.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन मुंबई के नानावती अस्पताल में कोरोना का इलाज करा रहे हैं. अस्पताल से भी अमिताभ सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहते हैं. अमिताभ ने पौलेंड यूनिवर्सिटी का एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें वहां के छात्र हरिवंश राय बच्चन की मशहूर रचना मधुशाला गाते नजर आ रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वीडियो को देखकर अमिताभ बच्चन भी भावुक हो और सोशल मीडिया पर यह पोस्ट शेयर किया.

मेरे आंसु निकल गए, पोलैंड की सिटी व्रोकला को साहित्य के यूनेस्को शहर से सम्मानित किया गया था. उन्होंने यूनिवर्सिटी की छत पर छात्रों द्वारा बाबूजी की कविता मधुशाला का पाठ किया. वह इससे यह संदेश देना चाहते हैं व्रोकला डॉ. हरिवंश राय बच्चन का शहर है.

बता दें कि अमिताभ बच्चन, उनके बेटे अभिषेक, बहू ऐश्वर्या और पोती आराध्या भी कोरोना से संक्रमित हैं. चारों मुंबई के नानावती अस्पताल में भर्ती हैं. अमिताभ ने 2 दिन पहले ही अस्पताल से एक ब्लॉग भी लिखा था.

इस प्यार से बड़ा और कुछ नहीं है, जो आप इस परीक्षा की घड़ी में मुझे भेज रहे हैं. आप मेरे लिए प्रार्थना भेजते हैं. आप मुझे दुआएं भेजते हैं. इससे बड़ा बंधन कुछ नहीं हो सकता. मेरे लिए ये सबसे भावुक पल हैं. यह जानकर मैं बहुत खुश हूं कि यहां आप जैसे कई प्रियजन हैं, जो ईमानदारी से, दिल से ध्यान रखते हैं.

अमिताभ ने कुछ दिन पहले ही अपने पिता हरिवंश राय बच्चन की कविताएं शेयर की थीं.

बच्चन परिवार के 4 सदस्य कोरोना पॉजिटिव

बता दें बच्चन परिवार में पहले अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. इसके बाद आराध्या और ऐश्वर्या की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी. पहले दोनों को होम आईसोलेशन में रखा गया था, फिर शनिवार को दोनों को नानावटी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×