ADVERTISEMENTREMOVE AD

जवानों की शहादत पर अमिताभ का ट्वीट, जरा आंख में भर लो पानी....

भारत और चीन के सैनिकों के बीच हुई हिंसक झड़प में कई जवान शहीद हो गए हैं

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारत और चीन के सैनिकों के बीच हुई हिंसक झड़प में कई जवान शहीद हो गए हैं. जवानों की शहादत को सलाम करते हुए बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने एक ट्वीट किया है.

जरा आंख में भर लो पानी: जो शहीद हुए हैं उनकी, जरा याद करो कुर्बानी.’ उन्होंने हमारे देश की रक्षा करने के लिए अपने जीवन का बलिदान दे दिया है. हमे सुरक्षित रखने के लिए और हमारी हिफाजत करने के लिए. भारतीय सेना के अफसरों को और जवानों को मेरा सैल्यूट है. 
ADVERTISEMENTREMOVE AD

न्यूज एजेंसी ANI ने सरकारी सूत्रों के हवाले से बताया है कि इस हिंसक झड़प में कम से कम 20 जवान शहीद हो हुए हैं. सूत्रों ने कहा कि शहीदों की संख्या में बढ़ोतरी हो सकती है, क्योंकि कई जवान बुरी तरह घायल हैं.

भारतीय सेना ने मंगलवार रात को जारी बयान में कहा, "संघर्ष वाली जगह पर बुरी तरह घायल होने और शून्य से नीचे के तापमान की वजह से 17 घायल जवान शहीद हो गए, जिससे अब तक संघर्ष में शहीद होने वाले कुल जवानों की संख्या 20 हो गई"

ये भी पढ़ें : इस बार पूरी प्लानिंग के साथ आया है चीन- जयदेव रानाडे से खास बातचीत

सेना ने कहा कि भारतीय और चीनी सेना में उस जगह झड़प हो गई, जहां दोनों सेनाएं 15 और 16 जून को आमने-सामने आ गए थे. झड़प की जगह पर चीनी सेना ने भारतीय सेना की छोटी टुकड़ी पर हमला किया जो कि उस समय गश्त पर थे. इसमें कमांडिंग आफिसर के साथ ही कई जवान शहीद हो गए और कई गंभीर रूप से घायल हो गए. इस बीच सूत्रों के मुताबिक, बीजिंग में भारतीय राजदूत विक्रम मिश्री और चीन के उप विदेश मंत्री की मुलाकात हुई है.

ये भी पढ़ें- गलवान घाटी में 20 जवान शहीद, चीन सेना के 43 मरे या जख्मी-रिपोर्ट

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×