ADVERTISEMENTREMOVE AD

अमिताभ ने अभी तक नहीं लगवाई कोरोना वैक्सीन, कहा-वायरस का भय है

हाल ही में अमिताभ बच्चन की आंख की सर्जरी हुई है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कोरोना ने एक बार फिर अपने पैर परासने शुरू कर दिए है. हालांकि, सरकार लोगों की सुरक्षा का पूरा ध्यान रख रही है. वैसे तो कई बॉलीवुड सेलेब्स ने भी कोरोना वैक्सीन लगवा ली है लेकिन अमिताभ बच्चन ने अभी तक टीका नहीं लगवाया है. रविवार को उन्होंने ब्लॉग लिखकर बताया कि वह आंख की सर्जरी से ठीक होने के बाद जल्द ही कोरोना टीका लगवाएंगे. दरअसल, इस महीने 78 साल के बिग बी ने आंख की सर्जरी के बारे में जानकारी दी थी और कहा था कि वह धीरे-धीरे और कठिनाई से ठीक हो रहे हैं. पिछले सप्ताह बच्चन की दूसरी आंख की सर्जरी हुई थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अमिताभ ने लिखा ब्लॉग

अमिताभ ने अपने ब्लॉग पर कोविड-19 के बढ़ते मामलों पर चिंता जताई. उन्होंने लिखा-वायरस के एक और प्रकार का भय सता रहा है. टीका अनिवार्य हो गया है और जल्दी ही मुझे भी कतार में लगना होगा. जैसे ही आंख ठीक होती है… तब तक दुनिया अजीब है.

बिग बी को हाल ही में इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ फिल्म आर्काइव का अवॉर्ड दिया गया था. यह अवॉर्ड उन्हें फिल्म संरक्षण के काम को बढ़ावा देने के लिए मिला. बिग बी ने खुद ट्विटर पर अवॉर्ड सेरेमनी से कुछ फोटोज शेयर की है. वहीं, सुनने में आ रहा है कि रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति के मेकर्स ने सीजन 13 की तैयारी शुरू कर दी है. अगले सीजन को भी अमिताभ ही होस्ट करते नजर आएंगे. बिग बी ने भी इस सीजन के लिए हामी भर दी है. शो के क्रिएटिव डायरेक्टर नितेश तिवारी ने कैंपेन पर काम शुरू कर दिया है.
0

बिग बी की आने वाली फिल्में

आने वाले समय में अमिताभ कई फिल्मों में नजर आएंगे. उनकी अगली फिल्म रूमी जाफरी की सस्पेंस ड्रामा चेहरे है, जिसमें उनके साथ इमरान हाशमी और रिया चक्रवर्ती हैं. वे फिलहाल अजय देवगन द्वारा निर्देशित थ्रिलर मईडे की शूटिंग कर रहे हैं. फिल्म में रकुल प्रीत सिंह भी हैं. इसके अलावा वे झुंड, तेरा यार हूं मैं और ब्रह्मास्त्र में भी नजर आने वाले हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×