बॉलीवुड के दो दिग्गज कलाकार इरफान और ऋषि कपूर के निधन से महानायक अमिताभ बच्चन भी बेहद गमगीन हैं. सोशल मीडिया के जरिए वो अपने दोनों साथी कलाकारों को लगातार याद कर रहे हैं. अमिताभ ने ट्टिटर पर ऋषि कपूर और इरफान के साथ अपनी तस्वीर शेयर करते हुए अपना दर्द बयां किया है.
इससे पहले अमिताभ ने एक वीडियो शेयर कर ऋषि कपूर का याद करते हुए कैप्शन लिखा था. ‘वक्त ने किया क्या हसीन सितम, तुम रहे ना हम, हम रहे ना तुम’
अमिताभ और ऋषि की जोड़ी कई फिल्मों में नजर आई थी. दोनों आखिरी बार फिल्म ‘102 नॉट आउट' में नजर आए थे. ऋषि कपूर के निधन की खबर अमिताभ ने ही दुनिया को दी थी. अपने दोस्त की याद में उन्होंने एक खास ब्लॉग भी लिखा है, जिसमें उन्होंने ऋषि कपूर के शुरुआत से लेकर आखिर के दिनों के बारे में लिखा है. अमिताभ ने ब्लॉग में ये भी बताया कि वो क्यों कभी अस्पताल में उनसे मिलने नहीं गए.
“उन्हें उनके घर, देवनर कॉटेज, चेंबूर में देखा था, एक यंग, एनर्जेटिक और आंखों में शरारत लिए चिंटू. ये दिन उन खास दिनों में से एक था जब मुझे राज जी के घर में शाम में बुलाया गया था. इसके बाद मैंने उन्हें आरके स्टूडियो में कई बार देखा, जहां उन्हें उनकी आने वाली फिल्म, बॉबी के लिए एक एक्टर के तौर पर ट्रेन किया जा रहा था... एक उत्साहित युवा... जो रास्ते में आने वाली सभी चीजों से सीखने के लिए तैयार रहता था. उनकी चाल काफी कॉन्फिडेंट थी... उनका स्टाइल उनके दादा, लेजेंड्री पृथ्वीराज जी की तरह था. ये चाल मैंने उनकी शुरुआती फिल्मों में नोटिस की.... वो चाल... मुझे किसी और में नहीं दिखी.”
30 अप्रैल को ऋषि कपूर ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया. वो लंबे समय से बीमार चल रहे थे. वहीं एक दिन पहले 29 अप्रैल को इरफान ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया. इरफान और अमिताभ फिल्म पीकू में एक साथ नजर आए थे.
ये भी पढ़ें- ये भी पढ़ें : अपने किरदारों में हमेशा ‘नॉट आउट’ रहेंगे ऋषि कपूर, यादगार फिल्में
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)