महाराष्ट्र में सीएम को लेकर चल रहे सियासी घमासान के बीच एक फैन ने बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर से ही मुख्यमंत्री बनने की गुजारिश कर डाली. दरअसल 24 अक्टूबर को ही महाराष्ट्र के नतीजे आ गए थे, लेकिन अभी तक शिवसेना और बीजेपी के बीच चल रही खींचतान के बीच सरकार नहीं बन पा रही है. ट्विटर पर अनिल कपूर के एक फैन ने उनकी फिल्म नायक का हवाला देते हुए उनसे सीएम बनने की अपील कर डाली, जिसका अनिल कपूर ने भी मजेदार जवाब दिया है.
विजय गुप्ता नाम के एक ट्टिटर यूजर ने लिखा है-
महाराष्ट्र में जब तक कोई रास्ता नहीं निकलता तब तक अनिल कपूर को ही मुख्यमंत्री बनाकर देख लेते हैं. पर्दे पर उनके एक दिन का कार्यकाल पूरे देश ने देखा और सराहा है.
इस ट्वीट के जवाब में अनिल कपूर ने लिखा है- मैं नायक ही ठीक हूं,
अनिल कपूर की फिल्म नायक 2001 में रिलीज हुई थी, इस फिल्म में वो एक टीवी पत्रकार के किरदार में थे. फिल्म में अनिल कपूर सीएम का इंटरव्यू लेते हैं और दोनों के बीच सवाल-जवाब के बाद अनिल कपूर को एक दिन का मुख्यमंत्री बनने का मौका मिलता है और वो एक दिन के अंदर ही काफी कुछ बदलकर रख देते हैं.
अब महाराष्ट्र में सरकार पर फैसला नहीं होने पर अनिल कपूर की फिल्म का हवाला देते हुए फैन ने उनसे महाराष्ट्र के सीएम की कुर्सी संभालने की अपील कर डाली.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)