अनुराग कश्यप अपने बोल्ट स्टैंड के लिए जाने जाते हैं. करण जौहर की फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' पर मुसीबतों के बादल मंडरा रहे हैं. इसकी वजह सिर्फ इतनी है कि उन्होंने अपनी फिल्म में पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान को सपोर्टिंग कास्ट में ले लिया. अब अनुराग कश्यप ने इस विवाद में सीधे पीएम नरेंद्र मोदी से सवाल पूछे हैं.
आपको बता दें कि पूरी फिल्म की शूटिंग उरी अटैक से पहले हुई थी. फवाद खान का इसमें दूर-दूर तक कोई कसूर भी नहीं है. अब हाल ही में सिनेमा ओनर्स एग्जिबिटर एसोसिएशन ऑफ इंडिया के निर्देश पर इस फिल्म की स्क्रीनिंग 4 प्रदेशों- महाराष्ट्र, गुजरात, गोवा और कर्नाटक में बैन कर दी गई है.
इस फिल्म पर अनुराग कश्यप ने अपना सपोर्ट जताते हुए ट्वीट किया कि दुनिया को हमसे सीखना चाहिए, हम अपनी समस्याओं का समाधान फिल्मों पर बैन लगाकर करते हैं.
और तो और, अनुराग कश्यप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी खफा होकर तीखे सवाल किए.
आपको बता दें कि अक्सर अनुराग को अपनी फिल्मों के लिए सेंसर बोर्ड से लंबी लड़ाई लड़नी पड़ती है. हाल ही में अनुराग की फिल्म 'उड़ता पंजाब' ने भी काफी लंबी लड़ाई लड़ी थी.
केवल अनुराग कश्यप ही नहीं, फिल्म इंडस्ट्री के बाकी सितारों ने भी करण जौहर की हौसला-अफजाई की है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)