ADVERTISEMENTREMOVE AD

यौन उत्पीड़न के आरोपों के बीच अनुराग को मिला पहली पत्नी का समर्थन

कश्यप पर पायल घोष नाम की एक एक्टर ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

फिल्ममेकर अनुराग कश्यप पर पायल घोष नाम की एक एक्टर ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है. घोष का दावा है कि कश्यप ने कुछ साल पहले उनका उत्पीड़न किया था. घोष ने ये आरोप 19 सितंबर को लगाए थे, जिसके बाद अनुराग ने ट्विटर पर इन्हें नाकारा और 'बेबुनियाद' बताया. अनुराग कश्यप पर आरोप लगने के बाद कई एक्टर उनके समर्थन में ट्वीट करते नजर आए. अब कश्यप की पहली पत्नी आरती बजाज ने भी सोशल मीडिया पर उनका समर्थन किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

फिल्म एडिटर बजाज ने इंस्टाग्राम पर लिखा, "@anuragkashyap10 तुम एक रॉकस्टार हो. महिलाओं को हमेशा की तरह सशक्त करते रहो और उनके लिए सबसे सुरक्षित जगह बनाते रहो."

अपने पूर्व पति अनुराग कश्यप के समर्थन में आरती बजाज का पूरा मेसेज ये था:

"ये पहली पत्नी है.. @anuragkashyap10 तुम एक रॉकस्टार हो. महिलाओं को हमेशा की तरह सशक्त करते रहो और उनके लिए सबसे सुरक्षित जगह बनाते रहो. मैं ये सब कुछ हमारी बेटी के लिए देखती हूं. कोई ईमानदारी बची नहीं है और दुनिया लूजर लोगों और बिना दिमाग वालों से भर गई है, जो किसी भी ऐसे इंसान के खून के प्यासे हो गए हैं जो आवाज उठाता है. नफरत करने में लगने वाली ऊर्जा अगर लोग किसी अच्छे काम में लगाएं तो दुनिया एक बेहतर जगह बन सकती है. मैंने अभी तक जो देखा है, ये उसमें सबसे घटिया हरकत है. पहले मुझे इससे गुस्सा आया और फिर मैं जोर से हंसी क्योंकि ये इससे ज्यादा बनाया हुआ नहीं हो सकता. मुझे माफ करना कि तुम्हे इससे गुजरना पड़ रहा है. यही इनका स्तर है. तुम अपनी आवाज का इस्तेमाल करते रहो. हम तुमसे प्यार करते हैं."

कश्यप पर पायल घोष नाम की एक एक्टर ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है
0

आरती बजाज के अलावा तापसी पन्नू और टिस्का चोपड़ा ने भी कश्यप के समर्थन में ट्वीट किया है.

फिल्ममेकर अनुभव सिन्हा ने 20 सितंबर की सुबह ट्वीट किया कि #MeToo आंदोलन की पवित्रता को आदमी और औरत दोनों को बचाना होगा. सिन्हा ने कहा कि 'आंदोलन का गलत इस्तेमाल नहीं होना चाहिए."

अनुराग कश्यप ने ट्विटर पर पायल घोष के सभी आरोपों से इनकार किया है. घोष ने एक तेलुगु न्यूज चैनल के साथ इंटरव्यू में कश्यप पर 'जबरदस्ती करने' का आरोप लगाया था. कश्यप ने ट्विटर पर लिखा कि ये उन्हें 'चुप कराने की कोशिश' है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×