ADVERTISEMENTREMOVE AD

गावस्कर से अनुष्का- मुझे क्रिकेट में घसीटना कब बंद किया जाएगा?

जब कोहली आउट हुए तो गावस्कर ने उन पर पत्नी अनुष्का शर्मा से संबंधित टिप्पणी कर दी

story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

24 सितंबर की रात दुबई में विराट कोहली की RCB और केएल राहुल की KXIP के बीच IPL 2020 का छठा मैच खेला गया था. लेकिन पंजाब के खिलाफ इस मैच में कोहली कुछ खास प्रदर्शन नहीं दिखा पाए. कोहली ने पहले शतक जड़ने वाले राहुल के दो कैच छोड़े और इसके बाद बल्ले से भी वो कुछ कमाल नहीं कर पाए. जब कोहली एक रन बनाकर आउट हुए तो कमेंटेटर सुनील गावस्कर ने उन पर पत्नी अनुष्का शर्मा से संबंधित टिप्पणी कर दी. इसके बाद से फैंस समेत अभिनेत्री का गुस्सा सोशल मीडिया पर साफ झलक रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

RCB के कप्तान विराट कोहली जब आउट होकर वापस जा रहे थे, तो सुनील गावस्कर ने अनुष्का शर्मा को लेकर कमेंट करते हुए कहा कि 'विराट ने लॉकडाउन में तो बस अनुष्का की गेंदों की प्रैक्टिस की है.'

दरअसल गावस्कर विराट कोहली के उस वीडियो की बात कर रहे थे, जिसमें वो अपनी वाइफ अनुष्का के साथ क्रिकेट खेलते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में पहले विराट अनुष्का को बॉलिंग करते नजर आ रहे हैं, उसके बाद अनुष्का विराट को.लॉकडाउन के दौरान शूट हुआ ये वीडियो खूब वायरल हुआ था. 

अनुष्का का रिएक्शन

अनुष्का शर्मा ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि 'मिस्टर सुनील गावस्कर, मैं आपसे कहना चाहती हूं कि आपका बयान काफी अप्रिय है. मैं आपसे पूछना चाहती हूं कि आप ऐसे बयान क्यों देते हैं. क्या किसी क्रिकेटर के खराब प्रदर्शन के लिए उसकी पत्नी को जिम्मेदार ठहराना सही है?’

मैं ये अच्छे से जानती हूं कि आपने पिछले कुछ सालों में हर क्रिकेटर की पर्सनल लाइफ का सम्मान किया है, तो आपको ऐसा नहीं लगता है कि ऐसा मेरे साथ भी होना चाहिए. मुझे यकीन है कि बीती रात मेरे पति के प्रदर्शन पर कमेंट करने के लिए आपके जेहन में कई वाक्य और भी हो सकते थे. क्या आपके शब्द केवल तभी मायने रखते हैं जब उनमें मेरा नाम आए. 

अनुष्का ने लिखा, "ये 2020 है और मेरे लिए चीजें अब भी नहीं बदली हैं. कब ऐसा होगा जब मुझे क्रिकेट में घसीटना बंद किया जाएगा? और इस तरह की एकतरफा टिप्पणियां नहीं की जाएंगी? सम्मानीय मिस्टर गावस्कर, आप एक महान खिलाड़ी हैं. मैं बस आपको बताना चाहती थी कि जब आपने ऐसा कहा तो मुझे कैसा लगा."

कीर्ति आजाद ने अनुष्का को दी 'नसीहत'

सुनील गावस्कर के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर विराट के फैंस का गुस्सा फूट पड़ा है. कई लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया है. वहीं, दूसरी ओर पूर्व क्रिकेटर और नेता कीर्ति आजाद ने इस मुद्दे पर अनुष्का को व्यक्तिगत तौर पर न लेने की 'नसीहत' दे डाली. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि 'गावस्कर के साथ खेलना उनके लिए गर्व की बात थी, अनुष्का इस मुद्दे को फेमिनिस्ट न बनाएं.'

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×