ADVERTISEMENTREMOVE AD

अरुणाचल की तागिन भाषा में बनी पहली फिल्म 'लव इन 90'S' का ट्रेलर लॉन्च

अरुणाचली फिल्म 'Love in 90's' को तापेन नातम ने निर्देशित किया है.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

अरुणाचली फिल्म 'लव इन 90'S' का ट्रेलर शनिवार, 6 मई को नई दिल्ली में राष्ट्रीय मीडिया सेंटर में केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजीजू द्वारा लॉन्च किया गया. इस फिल्म के निर्देशक तापेन नातम भी इस दौरान मौजूद रहे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

यह ट्रेलर 90 के दशक की जीवंत और रंगीन दुनिया को दिखाता है, अरुणाचल प्रदेश के ऊपरी सुबनसिरी जिले में तागिन समुदाय पर आधारित और पूरी तरह से तागिन भाषा में बनाई गयी 'लव इन 90'S', पहली फिल्म है. तापेन नातम द्वारा निर्देशित, यह फिल्म अरुणाचल प्रदेश की समृद्ध संस्कृति, परंपरा और स्थानीय फिल्म निर्माण की पहल को राष्ट्रीय मंच पर प्रस्तुत करती है.

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारत के केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजीजू थे. इस दौरान उन्होंने इस फिल्म के बारे में अपना उत्साह व्यक्त किया और निर्देशक और कलाकारों के प्रयासों की सराहना की.

इस दौरान किरेन रिजीजू ने कहा कि...

“हमारे लिए यह गर्व की बात है कि हम ऐसे समय में हैं जब हमारे पीएम मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में भारत के सभी समुदायों को उभरने का अवसर दिया जा रहा है. हमें एक देश के रूप में अपनी समृद्ध संस्कृति और समुदायों को प्रदर्शित करने के लिए अपने ही लोगों को देखना चाहिए, उनका समर्थन करना चाहिए और उन्हें प्रोत्साहित करना चाहिए. अरुणाचल में तागिन समुदाय की पहली फिल्म होने के नाते, जो पूरी तरह से तागिन भाषा में बनाई गई है, मुझे इस ऐतिहासिक घटना का हिस्सा बनने पर गर्व महसूस हो रहा है."

यह एक ऐसी फिल्म है जो 1990 के दशक के दौरान अरुणाचल प्रदेश में अपने समुदाय के सामने आने वाली चुनौतियों के बीच दो युवाओं की प्रेम कहानी पर प्रकाश डालती है. यह फिल्म न केवल स्थानीय प्रतिभा और फिल्म निर्माण के द्वारा की गयी पहल का जश्न मनाती है, बल्कि तागिन समुदाय के संघर्षों और उन पर उनकी जीत का एक अनूठा दृष्टिकोण भी प्रस्तुत करती है. इस फिल्म के माध्यम से, दर्शक तागिन संस्कृति और परंपराओं की सुंदरता को देख सकते हैं और इस क्षेत्र की समृद्ध विरासत के लिए दिल से सराहना महसूस कर सकते हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×