ADVERTISEMENTREMOVE AD

नासिर हुसैन के अलावा किसी से प्यार नहीं किया: आशा पारेख

अभिनेत्री आशा पारेख ने खुद शादी न करने के राज का भी खुलासा किया.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

अपने जमाने की मशहूर अभिनेत्री आशा पारेख का कहना है कि फिल्मकार नासिर हुसैन इकलौते ऐसे शख्स हैं, जिनसे उन्होंने प्यार किया था. दोनों के निजी संबंधों से जुड़ी यह बातें आशा पारेख की आत्मकथा 'द हिट गर्ल' में सामने आई हैं.

हुसैन की फिल्म 'दिल देके देखो' (1959) से ही आशा पारेख ने फिल्मी दुनिया में आगाज किया था. दोनों हस्तियों ने 'तीसरी मंजिल' और 'कारवां' सहित सात फिल्मों में साथ काम किया था. मनोरंजन जगत में आशा पारेख और नासिर हुसैन के रिश्ते कोई छिपी बात नहीं थे.



अभिनेत्री आशा पारेख ने खुद शादी न करने के राज का भी खुलासा किया.
मशहूर फिल्मकार नासीर हुसैन आमिर के चाचा भी हैं. (फोटो; Pintreset)

अपने जीवन के प्यार के बारे में आशा पारेख ने कहा-

हां, नासिर साहब ही एकमात्र ऐसे पुरुष थे जिससे मैंने प्यार किया. मेरे जीवन में जो लोग मायने रखते हैं, अगर उनका जिक्र मैं अपनी आत्मकथा में ना करूं तो फिर इसे लिखने का कोई अर्थ ही नहीं है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्यों नहीं की आशा ने शादी ?

आशा पारेख ने इस बात का खुलासा किया कि वह हुसैन को उनके परिवार से कभी भी अलग नहीं करना चाहती थीं, इसलिए उन्होंने शादी नहीं की.

आशा ने कहा, “मैं कभी भी घर तोड़ने वाली नहीं रही. मेरे और नासिर साहब के परिवार के बीच कभी कोई अनबन नहीं हुई. पुस्तक जारी होने के समय नुसरत (हुसैन की बेटी) और इमरान खान (नाती) को देखकर मुझे बहुत खुश हुई. मुझे लगता है कि मैंने अपना जीवन बिना किसी को तकलीफ पहुंचाए जिया है.”

अपनी जिंदगी के इस नाजुक पहलू को बखूबी संभालने का श्रेय वह अपनी आत्मकथा के सह-लेखक खालिद मोहम्मद को देती हैं. आशा ने कहा कि खालिद मोहम्मद ने इसे बहुत सावधानी और कुशलता से संभाला है.

(इनपुट आईएएनएस से)

ये भी पढ़ें- बर्थडे स्‍पेशल | ये रहे आशा पारेख की जिंदगी के कुछ अनछुए पहलू

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×