ADVERTISEMENTREMOVE AD

जावेद अख्तर ने बताया अयोध्या में मुस्लिमों को मिली जमीन का क्या हो

सुप्रीम कोर्ट ने 9 नवंबर को अपने फैसले से अयोध्या में विवादित स्थल पर राम मंदिर निर्माण का रास्ता साफ कर दिया है.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

अयोध्या पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद गीतकार जावेद अख्तर ने मस्जिद के लिए मिली 5 एकड़ जमीन पर चेरिटेबल अस्पताल बनाने की बात की है. जावेद अख्तर ने ट्विटर पर लिखा है. ये बहुत अच्छा होगा, अगर मस्जिद के लिए मिली 5 एकड़ जमीन पर अस्पताल बनवा दिया जाए और इसे सभी समुदायों का समर्थन मिले.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
सुप्रीम कोर्ट ने 9 नवंबर को अपने फैसले से अयोध्या में विवादित स्थल पर राम मंदिर निर्माण का रास्ता साफ कर दिया है. इस फैसले में कोर्ट ने केंद्र से कहा है कि वो 3 महीने के अंदर योजना बनाए और मंदिर निर्माण के लिए ट्रस्ट का गठन करे. इसके साथ ही कोर्ट ने निर्देश दिया है कि सुन्नी वक्फ बोर्ड को मस्जिद के लिए किसी और जगह 5 एकड़ जमीन दी जाए.  

जावेद अख्तर से पहले सीनियर स्क्रिप्ट राइटर और फिल्म निर्माता सलीम खान ने कहा था कि अयोध्या में मुस्लिमों को दी जाने वाली पांच एकड़ भूमि पर स्कूल बनाया जाना चाहिए. अयोध्या पर आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर सलीम खान ने कहा कि भारत के मुसलमानों को मस्जिद नहीं, स्कूल की जरूरत है.

पैगंबर ने इस्लाम की दो खूबियां बताई है, जिसमें प्यार और क्षमा शामिल हैं. अब जब इस कहानी (अयोध्या विवाद) का खात्मा हो गया है, तो मुस्लिमों को इन दो विशेषताओं पर चलकर आगे बढ़ना चाहिए. मोहब्बत जाहिर करिए और माफ करिये.अब इस मुद्दे को फिर से मत कुरेदिए..यहां से आगे बढ़िए.
सलीम खान

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×