पिछले कुछ सालों में बॉलीवुड में बदलाव की बयार चली है, जिसके बाद फिल्ममेकर्स समाज में टैबू माने जाने वाले टॉपिक्स को खुलकर एक्सप्लोर कर रहे हैं. इसी कड़ी में अब अगली फिल्म लेकर आए हैं राजकुमार राव (Rajkummar Rao) और भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar). दोनों की अपकमिंग फिल्म 'Badhaai Do' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. ट्रेलर में राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर के बीच एक अनकंवेन्शनल (अपरंपरागत) लव स्टोरी दिखाई गई है.
इसका नाम 2018 में आई फिल्म 'बधाई हो' से बस एक अक्षर ही अलग है.
ट्रेलर में, राजकुमार राव एक महिला पुलिस थाने में इंस्पेक्टर शार्दुल ठाकुर के रोल में नजर आते हैं. वहीं, भूमि पेडनेकर एक स्कूल में पीटी टीचर (सुमन) बनी हैं. ट्रेलर में आगे दिखाया जाता है कि कैसे शार्दुल पिछले चार साल से सुमन से शादी करना चाहता है. हालांकि, इस ख्वाहिश के पीछे उसका प्यार नहीं, बल्किर घरवालों की जिद है. वहीं, दूसरी ओर सुमन पर भी शादी के लिए घरवालों का खूब दबाव है.
दोनों शादी के लिए तैयार हो जाते हैं, जिसके बाद घरवालों की हंसी-खुशी से वो शादी के बंधन में भी बंध जाते हैं. इसके बाद खुलासा होता है कि सुमन एक लड़की को डेट कर रही है. ट्रेलर के आखिरी में दिखाया जाता है कि जहां सुमन लड़कियों में इंट्रेस्टेड है, तो वहीं शार्दुल लड़कों में.
फिल्म का ट्रेलर रिलीज करते हुए राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर ने लिखा, "ये उन फिल्मों में से है, जो हमारे पास आई, इसने उस तरीके से हमारे दिलों को छुआ जिसे हम बयां नहीं कर सकते. कुछ सफर हमेशा याद रखने के लिए होते हैं."
फिल्म 11 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)