ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘बाहुबली-2’ की सफलता के बाद अब आएगी बाहुबली की टीवी सीरीज

छोटे पर्दे के लिए बाहुबली पर आधारित टीवी सीरीज की स्क्रिप्ट लिख ली गई है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

एस.एस. राजामौली की फिल्म बाहुबली-2 भारत सहित दुनिया भर के सिनेमा घरों में रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है. इस सफलता के बाद राजामौली अब छोटे पर्दे पर बाहुबली की टीवी सीरीज लेकर आने वाले हैं. बाहुबली की यह सीरीज 13-15 एपिसोड की होगी.

खास बात यह है कि इस सीरीज के लेखक के.वी. विजयेंद्र प्रसाद है, जिन्होंने फिल्म बाहुबली की स्क्रिप्ट लिखी थी. रिपोर्टों के मुताबिक, विजयेंद्र प्रसाद ने सभी एपीसोड्स की स्क्रिप्ट भी लिख चुके हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

महाराष्ट्र टाइम्स को दिए इंटरव्यू में लेखक विजयेंद्र प्रसाद ने कहा, "हमारे लिए दर्शकों को बांधे रखना सबसे बड़ी चुनौती होती है. दर्शकों को बांधे रखने के लिए हमें पहले सीन से ही कुछ अलग करना होता है. इसके अलावा दुनियाभर के सिनेमा के सामने भारत की इमेज बनाए रखने के लिए भी जरूरी होता है कि हम अपने दर्शकों को कुछ अलग दिखाए."

विजयेंद्र प्रसाद का सपना है कि वह महाभारत पर भी एक बड़ी स्टोरी लिखें. उनका मानना है कि भारत में रहने वाले हर शख्स को महाभारत पढ़ना चाहिए.

फिल्म बाहुबली बनी देश की नंबर 1 ब्लॉकबस्टर

फिल्म बाहुबली-2 ने सारे रिकॉर्ड्स तोड़ते हुए पहले हफ्तें में हिंदी वर्जन में 247 करोड़ और सभी भाषाओं में कुल 534 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. इस तरह फिल्म देश की नंबर 1 ब्लॉकबस्टर फिल्म बन गई है.

दुनिया भर की बात करें, तो फिल्म बाहुबली-2 ने पहले हफ्ते में 860 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. आपको बता दे, फिल्‍म का बजट कुल 250 करोड़ रुपये है. 28 अप्रैल 2017 को फिल्म दुनिया भर के सिनेमा घरों में रिलीज की गई थी.

ये भी पढ़ें- कोमल नहाटा ने खोला बाहुबली-2 की तूफानी कमाई का राज

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×