ADVERTISEMENTREMOVE AD

BBC की गलती! सोनू के घर के पास अज़ान बजता है

बीबीसी ये भूल गई कि सोनू निगम का अंधेरी के मिलत नगर इलाके में दूसरा फ्लैट भी है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

बॉलीवुड के मशहूर सिंगर सोनू निगम आज कल अपने अज़ान वाले बयान को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं. दरअसल सोनू ने सोमवार को लाउडस्पीकर पर बजने वाली अज़ान पर ट्वीट किया था. जिसके बाद उनकी काफी आलोचना हुई. जहां कई लोगों ने उनपर निशाना साधा. वहीं, कुछ ने उनकी समर्थन भी किया.

गुरुवार को बीबीसी ने एक रिपोर्ट लिखा कि उनका रिपोर्टर सोनू के अंधेरी के वर्सोवा इलाके घर के पास पहुंचा. सुबह 5 बजे उन्हें किसी अज़ान की आवाज सुनाई नहीं दी. रिपोर्टर ने आधे घंटे तक इंतजार किया.

सोनू निगम जहां रहते हैं उस इलाके में तीन मस्जिदें है. ये सभी सोनू निगम के घर से 600 मीटर की दूरी पर हैं. रिपोर्टर ने इंटरव्यू लिया जिसमें मस्जिद के ट्रस्टी का कहना था कि सोनू ने जो भी किया वो पब्लिसिटी स्टंट है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बहरहाल, बीबीसी ये भूल गई कि सोनू निगम का अंधेरी के मिलत नगर इलाके में दूसरा फ्लैट भी है. और यही वह जगह है जहां से सोनू ने सोमवार को ट्वीट किया था. ट्वीट में उन्होंने अज़ान से होने वाली परेशानियों की शिकायत की थी.

सुबह द क्विंट की रिपोर्टर मिलत नगर में सोनू के फ्लैट के सामने पहुंची और कैमरे पर अज़ान की आवाज को रिकाॅर्ड किया.

सोनू निगम ने ट्विटर पर मामला उठाया था कि धार्मिक स्थलों में लाउडस्पीकरों का इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए.

इस मुद्दे को विवादित किए बिना निश्चित रूप से चर्चा की जानी चाहिए. न कि इसपर कि क्या वाकई अज़ान की आवाज ने सोनू को डिस्टर्ब किया.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×