ADVERTISEMENTREMOVE AD

Bhojpuri Song: खेसारी लाल यादव का नया गाना 'Unke Dil Mein' रिलीज,यहां हुई शूटिंग

Bhojpuri Song: खेसारी लाल यादव के गाने ‘उनके दिल में’ को अब तक 1.5 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

Khesari lal yadav Bhojpuri Song Unke Dil Mein: भोजपुरी अभिनेता व सिंगर खेसारी लाल यादव (Khesari lal yadav) का नया वीडियो सॉन्ग ‘उनके दिल में’ (Unke Dil Mein) यूट्यूब पर ट्रेंड के बाद वायरल हो रहा है. इस गाने के वीडियो को VYRL Bhojpuri यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है. गाने ‘उनके दिल में’ (Unke Dil Mein) को 15 जून को रिलीज किया गया था, जिसे अब तक 1.5 मिलियन से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है और करीब 160000 लाइक्स मिल चुके हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वीडियो में Seda Yaghjyan एक स्टार होती हैं और उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग होती है, इसके चलते उनके साथ हर कोई सेल्फी लेने के लिए उतावला रहता है और एक्ट्रेस अपने स्टारडम की वजह से खेसारी को टाइम नहीं दे पाती हैं. एक्टर का इसकी वजह से दिल टूट जाता है और वो कहते हैं कि ‘उनके दिल में भीड़ बहुत है…’. वहीं, गाने के वीडियो में मॉडल Seda Yaghjyan बेहद ही खूबसूरत दिख रही हैं.

0

वीडियो में भोजपुरी अभिनेता खेसारी लाल यादव भी एक अलग लुक वेस्टर्न स्टाइल में दिखाई दें रहे हैं. आम तौर पर भोजपुरी गानों की शूटिंग बिहार, यूपी, मुंबई, झारखंड जैसे राज्यों में होती है लेकिन इस गाने की शूटिंग इटली की बेहद खूबसूरत लोकेशन पर हुई हैं, जो इस गाने में चार चांद लगाती हैं. गानें के बैकग्राउंड में विदेशी कलाकार भी नजर आ रहे है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

गाना ‘उनके दिल में’ को खेसारी लाल यादव (Khesari lal yadav Hindi Song) ने गाया है और कंपोजिशन शुभम तिवारी ने किया है. म्यूजिक शुभम राज ने दिया है. इसके लिरिक्स अजय बच्चन ने लिखे हैं और इसके डायरेक्टर-एडिटर दीपेश गोयल हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पिछले 3 दिनों में खेसारी लाल यादव का यें दूसरा हिंदी गाना 'उनके दिल में' रिलीज हुआ है. पहले 12 जून को खेसारी लाल यादव का गाना 'सुनामी' रिलीज हुआ था, जिसे हिंदी वर्जन में खेसारी लाल यादव ने गया था. इस गाने में खेसारी के साथ अक्षरा सिंह नजर आई थी. बुधवार की सुबह खेसारी लाल यादव का बैक टू बैक दूसरा हिंदी गाना 'उनके दिल में' रिलीज हो गया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×