ADVERTISEMENTREMOVE AD

Bhojpuri Song: सिंगर रितेश पांडे का सॉन्ग 'पगली के मति' वायरल हुआ, देखें Video

Bhojpuri Song: इस गीत में रितेश पांडे खूब नाच झूम रहे हैं और भोले बाबा की भक्ति कर रहे हैं.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

Bhojpuri Song: भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri cinema) के सिंगर रितेश पांडे (Ritesh Pandey) का सावन के लिए बना गीत ‘पगली के मति’ (Pagali Ke Mati) सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह गाना वेब म्यूजिक कंपनी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. जिसे सुनने वालों से खूब प्यार मिल रहा है. 6 जुलाई को रिलीज हुए गाने को अब तक 20 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं, 43 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस गाने में एक्टर बोलते हुए दिख रहे हैं कि जईसे तोहके चहेली पार्वती, कवनो पगली के हमरो पा फेर दा न मति… इस बोल बम गीत में दिखाया गया है कि भोले बाबा की मूर्ति के सामने मंदिर में बैठकर रितेश पांडे एक नव युवक के किरदार में भोले बाबा से विनती कर रहे हैं कि जैसे आपको पार्वती जी से बेहद लगाव है, वैसे ही मेरे लिए भी किसी पगली का मति फेर दीजिए ताकि वह मेरी प्रेमिका बन जाए… इस गीत में रितेश पांडे खूब नाच झूम रहे हैं और भोले बाबा की भक्ति कर रहे हैं.

कांवर के लिए बना यह गीत सुनने और देखने में काफी अच्छा लग रहा है. गाने में उनकी सपनों की रानी के रूप में शालिनी क्वीन और काजल राय की झलक दिखाई गई है. गीत में यह भी दिखाया गया है कि अपनी प्रेमिका के इंतजार रितेश पांडे किसी मनोरम जगह पर बैठकर कर रहे हैं. गीत पगली के मति के गीतकार सूरज सिंह हैं. संगीतकार दीपक दिलकश हैं. वीडियो निर्देशक रवि पंडित हैं. कोरियोग्राफर विशाल हैं. परिकल्पना छोटन पांडेय की है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Lyrics In Hindi

जईसे तोहके चहेली पार्वती

कवनो पगली के हमरो प फेर द ना मति

जईसे तोहके.....

देवो के देव, आदी देव देव, महादेव देव जी नमन करी

फेर दी नजर, हमरो ऊपर , बड़ी देर से सुमिरन करी

परीला राउर पइया ये भोले बाबा

लभर मिली कहिया ये भोले बाबा

पूजा करी , दिखाई अगरबती

कवनो पगली के......

मंगिला ना सोना चानी , मंगीला नाही महल जी

फेरी हाथ हमरा माथ प अतने कदीही कहल जी

ताना सभे मरेला रहिला क्लेश में

कमी कवन बाटे जी सुरज रितेश में

माफ क दी जवन भईल गलती

कवनो पगली......

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×