ADVERTISEMENTREMOVE AD

गूगल पर बॉलीवुड से ज्यादा खोजी गईं भोजपुरी फिल्में, पवन-निरहुआ हिट

दुल्हन चाहीं पाकिस्तान से-2, निरहुआ हिंदुस्तानी-3 जैसी फिल्में भोजपुरी सिनेमा में छाईं रहीं

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

अगर बॉलीवुड फिल्मों के फैंस करोड़ों में हैं, तो भोजपुरी सिनेमा भी इस मामले में पीछे नहीं है. भोजपुरी फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर खूब पसंद किया जाता है और ये साल तो इस इंडस्ट्री के लिए शानदार रहा. इस साल भोजपुरी फिल्मों को गूगल पर बॉलीवुड से ज्यादा सर्च किया गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हर साल बॉलीवुड फिल्में गूगल पर छाई रहती हैं, लेकिन इस साल भोजपुरी फिल्मों ने उन्हें पछाड़ दिया. भोजपुरी सिनेमा वैसे भी अपनी मसाले से भरपूर फिल्मों को लेकर सुर्खियों में रहती है और गूगल के आंकड़ों ने साफ कर दिया है कि अब भोजपुरी फिल्में हर मामले में बॉलीवुड को टक्कर देने के लिए तैयार हैं. निरहुआ, खेसारी लाल यादव, आम्रपाली दुबे, पवन सिंह जैसे सितारों की इस साल आई फिल्में दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रहीं.

इस साल इन भोजपुरी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचाया. 

निरहुआ हिंदुस्तानी 3

दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ और आम्रपाली दुबे की जोड़ी भोजपुरी सिनेमा की सबसे पॉपुलर जोड़ियों में शुमार है. इस साल ये जोड़ी 'निरहुआ हिंदुस्तानी 3' लेकर दर्शकों के सामने आई और सुपरहिट रही.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दुल्हन चाहीं पाकिस्तान से 2

भारत-पाकिस्तान के बीच रोमांटिक लव-स्टोरी 'दुल्हन चाहीं पाकिस्तान से 2' को बहुत पसंद किया गया. प्रदीप पांडे 'चिंटू', सुरभी शुक्ला, मोनालिसा जैसे बड़े सितारों से सजी ये फिल्म भोजपुरी सिनेमा की इस साल की बड़ी फिल्मों में शुमार है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दबंग सरकार

खेसारी लाल यादव भोजपुरी सिनेमा का जाना-पहचाना नाम हैं. इस साल आकांक्षा अवस्थी और काजल राघवानी के साथ आई उनकी फिल्म 'दबंग सरकार' ऑडियंस के बीच अपना जादू चलाने में कामयाब रही.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वांटेड

इस फिल्म में भोजपुरी फिल्मों के स्टार पवन सिंह मेन लीड में हैं. उनके साथ फिल्म में मणि भट्टाचार्य और अमृता आचार्य भी हैं. एक्शन और रोमांस जैसे सभी मसालों वाली इस फिल्म को सुजीत कुमार सिंह ने डायरेक्ट किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बलम जी, लव यू

खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी की इस रोमांटिक कॉमेडी को भी खूब पसंद किया गया. इस फिल्म को प्रेमांशू सिंह ने डायरेक्ट किया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×