बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) की नई फिल्म भूल भुलैया-2 (Bhool Bhulaiyaa-2) बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. फिल्म ने अब तक 75 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. जिस तरह से फिल्म को लोगों का प्यार मिल रहा है उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा भी पार कर जाएगी. डे-वाइज कलेक्शन की बात करें तो भूल भुलैया-2 ने अपने पांचवें दिन यानी मंगलवार को 9.40 करोड़ रुपये का कारोबार किया है.
5 दिन में कमाए 75 करोड़
मंगलवार को भी बॉक्स ऑफिस पर कार्तिक आर्यन का जादू कायम रहा. फिल्म ने मंगलवार को सबसे ज्यादा कमाई का रिकॉर्ड बनाया. 5वें दिन 'भूल भुलैया-2' ने 9.40 करोड़ रुपए कमाए. रिलीज के बाद से फिल्म को लगातार अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है.
शुक्रवार को 'भूल भुलैया-2' ने 14.11 करोड़ के साथ ओपनिंग की थी. ये कार्तिक आर्यन की हाईएस्ट ओपनिंग फिल्म बन गई है.
शनिवार को भूल भुलैया-2 ने 18.34 करोड़ कमाए.
रविवार को मूवी का कलेक्शन और बढ़ा और तीसरे दिन फिल्म में 23.51 करोड़ कमाए.
भूल भुलैया 2 ने तीन दिन में भारतीय बाजार में 55.96 करोड़ का कलेक्शन किया है.
फिल्मी कारोबार की भाषा में मंडे टेस्ट भी अच्छे नंबरों से पास कर लिया है. चौथे दिन फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 10.75 करोड़ रहा. रिलीज के बाद ‘द कश्मीर फाइल्स’ ने पहले सोमवार को 15.05 करोड़ रुपये की कमाई की थी. ‘भूल भुलैया 2’ सोमवार की कमाई के मामले में दूसरे नंबर पर है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने अब तक 75 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर चुकी है. कुछ ही दिनों में फिल्म 100 करोड़ क्लब में शामिल हो जाएगी.
3200 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई थी फिल्म
गौरतलब है कि हॉरर कॉमेडी फिल्म 'भूल भुलैया 2' को देशभर में करीब 3200 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है. 'भूल भुलैया 2' से पहले कार्तिक आर्यन की फिल्म 'लव आजकल 2' ने बॉक्स ऑफिस पर उनके करियर में सबसे बड़ी ओपनिंग हासिल की थी. अनीस बज्मी की फिल्म भूल भुलैया 2 में कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी के अलावा तब्बू, राजपाल यादव, परेश रावल, अंगद बेदी जैसे सितारे भी मुख्य भूमिका में हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)