ADVERTISEMENTREMOVE AD

Bigg Boss-14 का आज से आगाज, क्या होगा नया? संभावित दावेदार जानिए

बिग बाॅस 14 का आज से आगाज,  घर में दिख सकते हैं ये 10 कंटेस्टेंट

i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कलर्स चैनल के फेमस रिएलिटी शो बिग बॉस सीजन 14 का आज आगाज होना है. शो को हर बार की तरह सलमान खान ही होस्ट करेंगे. एक लंबे इंतजार के बाद न केवल यह शो बल्कि सलमान खान भी टीवी पर दोबारा दिखने वाले है. ऐसे में दर्शकों के अंदर उत्साह साफ देखने को मिल रहा है. कोरोना के कारण 2020 ने सभी को झकझोर कर रख दिया जिसके बदले में अब बिग बॉस 14, अब 2020 को जवाब देने के लिए पूरी तरह से तैयार है. सभी कंटेस्टेंट पहले से ही अलग- अलग होटलों में आइसोलेट कर दिए गए है ताकि उन्हें अपने को- कंटेस्टेंट के बारे में कुछ भी पता न चले.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या है नया ?

बिग बॉस हर सीजन नए थीम के साथ आगाज़ करता है. बिग बॉस का लक्जरी घर हर बार की तरह इस बार भी सुर्खियों में है. इस बार घर में ही सैलून, रेस्तरां और माल देखने को मिलेगा. इसे देखने के लिए फैंस ने काफी वेट किया है. लेकिन आज रात बिग बॉस के 14वें (Big Boss 14) सीजन का ग्रैंड प्रीमियर होगा.  यह शो रोजाना कलर्स चैनल पर 10.30 बजे टेलिकास्ट होगा. जबकि वीकेंड्स पर इसे 9 बजे देख सकेंगे. शो का प्रीमियर होने से पहले ही लगातार वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहे हैं, जिनमें काफी मसाला देखने को मिल रहा है.

इस साल शो में कंटेस्टेंट को लेकर काफी कयास लगाए जा रहे हैं. टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक तो इन 10 कंटेस्टेंट का बिग बॉस में दिखना लगभग पूरी तरह तय है.

रुबीना दिलाइक

रुबीना टीवी सीरियल छोटी बहू के किरदार में दिखी थी. जिसमें उन्हें काफी पसंद किया गया था. हालांकि, शो के बाद उसका करियर वैसा नहीं चला, जैसी उससे उम्मीद की जा रही थी. अभिनेत्री ने 2016 में "शक्ति अस्तित्वा के अहसास की" के साथ वापसी की और अपार लोकप्रियता हासिल की।  अभिनेत्री ने शो में एक ट्रांसजेंडर की भूमिका निभाई.  रुबीना अपने पति अभिनव शुक्ला के साथ बिग बॉस 14 में एंटर कर रही हैं.

अभिनव शुक्ला

टीवी पर अभिनव आखरी बार "सिलसिला बदलते रिश्तों की" सीरियल में  दिखें थे जहां उन्होंने एक अपमानजनक पति की भूमिका निभाई थी. लेकिन असल जिंदगी में वह अपनी पत्नी रुबीना दिलैक के प्यार में पागल है.  रियल लाइफ में दो लव एडवेंचर और शो में एक साथ नजर आएंगे.

ऐजाज खान

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक ऐजाज खान का नाम बिग बॉस 14 के लिए तय कर लिया गया है. अभिनेता एकता कपूर के सीरियल काव्यांजलि, क्योंकि सांस भी कभी बहू थी, कहानी घर - घर की, केसर, क्या होगा निम्मो का में काम कर के दर्शकों का दिल जीत चुके हैं.

जैस्मिन भसीन

कलर्स के फेमस सीरियल "नागिन" और "दिल से दिल तक" में काम कर चुकी जैस्मिन भसीन भी इस बार बिग बॉस में दिख सकती है. जैस्मिन पिछ्ले सीजन के विनर सिद्धार्थ शुक्ला की अच्छी दोस्त है. लास्ट सीजन वो उनसे मिलने बीबी हाउस भी गई थी.

निशांत सिंह मलकानी

निशांत भी लंबे समय से टीवी इंडस्ट्री का हिस्सा हैं।  उन्होंने राम मिलाई जोड़ी, गुड्डन तुमसे ना हो पायेगा जैसे टीवी शो किए हैं।  उनकी आकर्षक बॉडी और स्माइल के कारण वो फीमेल कंटेस्टेंट में पॉपुलर हो सकते हैं.

पवित्रा पूनिया

पवित्रा ने टीवी में अपने कैरियर की शुरुआत लव यू जिंदगी से की थी. जिसमे उन्होंने सिद्धार्थ शुक्ला के साथ काम किया था. 2009 में एमटीवी के रिएलिटी शो Splitsvilla में भी वह दिखी थी. फिलहाल वो टीवी शो बालवीर में नजर आ रही हैं. आसार है कि वो इस बार बीबी हाउस में भी दिखेंगी.

निक्की तंबोली

साऊथ इंडियन एक्टर निक्की तंबोली के भी शो में दिखने के आसार हैं. उन्होंने अबतक थिप्पारा मीसम, Chikati gadilo chithakotudu और कंचना 3 में काम किया है.

सारा गुरपाल

पिछले साल, शहनाज गिल बिग बॉस 13 पर एक फुल पैकेज साबित हुई. जिसे ध्यान में रखते हुए निर्माताओं ने इस साल पंजाब से एक और प्रतियोगी को लाने का फैसला किया. बिग बॉस 14 में दर्शकों को पंजाबी गायक और एक्टर सारा गुरपाल भी दिखेंगी.  हिमांशी खुराना और शहनाज गिल, के बाद  शो में सारा गुरपाल से उम्मीदें बहुत अधिक हैं।

राहुल वैद्य

इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक इंडियन आइडल सीजन 1 के रनर अप रह चुके राहुल वैद्य का बिग बॉस में इस बार दिखना तय है. इसके अलावा वो सिंगिंग रिएलिटी शो "म्यूजिक का महा मुकाबला" और "जो जीता वही सुपरस्टार" में भी दिख चुके हैं.

जान कुमार सानू

मशहूर सिंगर कुमार सानू के बेटे जान कुमार सानू भी इस बार बिग बॉस 14 में दिख सकते हैं. उन्होंने डॉयरेक्टर मंसूर खान की हिट मूवी "अकेले हम अकेले तुम" (1995) के चर्चित गाने "दिल मेरा चुराया क्यों" को रीक्रिएट कर के अपना डेब्यू किया था. यह गाना उनके पिता कुमार सानू ने गया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×