एक अक्टूबर से बिग बॉस का 11 वां सीजन शुरू हो रहा है. इस शो की शुरुआत 3 नवंबर 2006 को हुई थी.
छोटे पर्दे के मशहूर रियलिटी शो बिग बॉस के 10 सीजन पूरे हो चुके हैं. इस शो के पहले 10 विनर्स आजकल क्या कर रहे हैं, क्या आप जानते हैं? ये शो नीदरलैंड के रिएलिटी शो बिग ब्रदर्स पर आधारित है.
विवादों से भरे इस शो में एक्शन, ड्रामा, कॉमेडी और रोमांस हर रंग आपको देखने को मिल जाएगा. जब तक शो चलता है, तब तक इसके प्रतियोगी चर्चा में रहते हैं और शो खत्म होने के बाद उनका पता ही नहीं चलता. ऐसा ही हाल इसके विनर्स का भी है. आइए जानते हैं बिग बॉस के बीते 10 सीजन के विनर्स आजकल क्या कर रहे हैं.
1. मनवीर गुर्जर
बिग बॉस के पहले नौ सीजन तक केवल सेलेब्रिटीज को ही शामिल किया जाता था. लेकिन दसवें सीजन में पहली बार आम जनता को भी शामिल किया गया और आम जनता में से नोएडा के मनवीर गुर्जर ने बिग बॉस का खिताब जीत लिया.
मनवीर गुर्जर ने इसी साल अभिनेत्री बानी जे को पछाड़कर बिग बॉस सीजन-10 का खिताब जीता था. विजेता बनने के बाद मनवीर एक आम इंसान से सेलेब्रिटीज बन गए. जीत के बाद उन्हें 'खतरों के खिलाड़ी' शो में कंटेस्टेंट के तौर पर शामिल कर लिया गया. हाल ही में मनवीर खतरों के खिलाड़ी सीजन-8 की शूटिंग खत्म कर अपने घर लौटे हैं.
मनवीर के एक दोस्त ने द क्विंट को बताया कि मनवीर आजकल अपने नोएडा स्थित घर पर ही समय बिता रहे हैं. उनके पास 3-4 फिल्मों के ऑफर आए हुए हैं, जिस पर वह स्टडी कर रहे हैं. जल्दी ही उनमें से किसी फिल्म का ऑफर कबूल करेंगे और आपको वो बतौर एक्टर फिल्म में नजर आएंगे.
2. प्रिंस नरूला
अभिनेता प्रिंस नरूला ने साल 2016 में बिग बॉस सीजन-9 का खिताब अपने नाम किया था . उसके बाद उन्हें MTV रोडीज एक्स 4 में पहलवान सुशील कुमार की जगह पर गैंग लीडर के तौर पर शामिल कर लिया गया. आजकल वह रोडीज राइजिंग की शूटिंग कर रहे हैं, जो अपने आखिरी पड़ाव पर है.
इसके अलावा, प्रिंस नरूला &TV पर प्रसारण होने वाले सीरियल 'बढ़ो बहू' में मुख्य किरदार की भूमिका में हैं. ये शो हरियाणा की पृष्ठभूमि पर आधारित है. इस सीरियल के करीब 217 एपिसोड प्रसारित हो चुके हैं. वह जल्द ही 'बढ़ो बहू' में चार्ली चैपलिन के लुक में दिखाई देंगे.
3. गौतम गुलाटी
साल 2008 में टेलीविजन की दुनिया में कदम रखने वाले अभिनेता गौतम गुलाटी साल 2015 में बिग बॉस सीजन-8 के विजेता बने. इस सीजन को सलमान और फराह खान ने होस्ट किया था. हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'बहन होगी तेरी' में गौतम गुलाटी एक फ्रांसीसी दूल्हे (राहुल) की भूमिका में नजर आए थे.
मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक गौतम आजकल किसी डॉक्यूमेंट्री के लिए काम कर रहे हैं. गौतम खुद का प्रोडक्शन हाउस भी खोलने की प्लानिंग कर रहे हैं.
4. गौहर खान
अभिनेत्री गौहर खान ने साल 2013 के बिग बॉस सीजन-7 खिताब जीता था. उसके बाद वह कई बड़ी फिल्मों और टेलीविजन शो में नजर आईं हैं. हाल ही में वह विद्या बालन की फिल्म 'बेगम जान' और 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' में देखी गईं थी.
वैसे आजकल गौहर खान फ्री हैं और किसी दूसरे प्रॉजेक्ट पर काम करने का मन बना रही हैं.
5. उर्वशी ढोलकिया
उर्वशी ढोलकिया ने साल 2013 में बिग बॉस के छठे सीजन का खिताब हासिल किया था. उर्वशी काफी लंबे समय से टेलीविजन की दुनिया से जुड़ी हुई हैं.
आजकल उर्वशी कलर्स चैनल पर आने वाले धारावाहिक 'चंद्रकांता' की शूटिंग में बिजी हैं. 'चंद्रकांता' एक लव स्टोरी पर आधारित धारावाहिक है. शो में उर्वशी हीरो की मां का निगेटिव रोल अदा कर रही हैं.
6. जूही परमार
साल 2012 में अभिनेत्री जूही परमार बिग बॉस सीजन-5 की दूसरी महिला विजेता बनी थीं. इस सीजन को संजय दत्त ने होस्ट किया था. जूही सीरियल्स और रियलिटी शो में काम कर चुकी हैं.
आजकल जूही कलर्स चैनल पर प्रसारण होने वाले भगवान शनि देव के जीवन पर आधारित धारावाहिक 'शनि' में नजर आ रही हैं. इस धारावाहिक में जूही का डबल रोल हैं, एक शनि की असली मां (छाया) और दूसरी सौतेली मां (संध्या) का.
7. श्वेता तिवारी
अभिनेत्री श्वेता तिवारी साल 2011 में बिग बॉस का खिताब जीतने वाली पहली महिला प्रतियोगी बनी. बिग बॉस के इस सीजन में सलमान खान ने पहली बार होस्ट किया था. बीते साल नवंबर में श्वेता ने एक लड़के को जन्म दिया है. आजकल श्वेता टेलीविजन से ब्रेक लेकर अपने परिवार का ख्याल रख रही हैं.
श्वेता तिवारी टेलीविजन की जानी मानी अभिनेत्री हैं. बिग बॉस के बाद भी वो कई शोज में नजर आईं. श्वेता परवरिश और बेगुसराय जैसे सीरियल में नजर आ चुकी हैं.
8. विंदू दारा सिंह
अभिनेता विंदू दारा सिंह ने 2009 में बिग बॉस का खिताब जीता था. बिग बॉस के इस सीजन को महानायक अमिताभ बच्चन ने होस्ट किया था. बिग बॉस के बाद विंदू कई सुपरहिट फिल्मों (हाउसफुल, हिम्मतवाला, सन ऑफ सरदार) में काम कर चुके हैं.
आजकल विंदू आपको 'हैलो डार्लिंग' नाम के एक लाइव प्ले में एक्टिंग करते हुए नजर आ सकते हैं. ये प्ले अलग-अलग शहरों के थिएटरों में आयोजित किए जाते हैं. 25 जून 2017 को दिल्ली के कनाट प्लेस में भी विंदू एक प्ले में नजर आए थे.
9. आशुतोष कौशिक
आशुतोष कौशिक साल 2008 में बिग बॉस के दूसरे सीजन के विजेता बने थे. इस सीजन को अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने पहली बार होस्ट किया था. बिग बॉस जीतने के बाद आशुतोष रियलिटी शो रोडीज -5 के भी विजेता बने.
आजकल आशुतोष टेलीविजन की दुनिया से दूरी बनाए हुए हैं.
10. राहुल रॉय
राहुल रॉय एक अभिनेता, प्रोड्यूसर के तौर पर जाने जाते हैं. राहुल रॉय ने साल 2006 में पहली बार आयोजित रियलिटी शो बिग बॉस का खिताब जीता था. इस सीजन को अरशद वारसी ने होस्ट किया था.
राहुल रॉय ने कई बॉलीवुड की फिल्मों में काम किया है. द क्विंट से खास बातचीत में राहुल ने बताया कि आजकल वह अपनी आने वाली तीन फिल्मों (वेलकम टू रशिया, द मैसेज और द हाउस) की शूटिंग में व्यस्त चल रहे हैं. उनकी ये फिल्में अक्टूबर-नवंबर में रिलीज होंगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)