ADVERTISEMENTREMOVE AD

Bigg Bose 16: शिव ठाकरे पर भड़कीं गौहर खान, जमकर लगाई क्लास

Bigg Bose 16: शिव ठाकरे ने शालीन भनोट की गर्दन पकड़ ली और धक्का दे दिया था.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

बिग बॉस (Bigg Boss) की एक्स विनर गौहर खान (Gauahar Khan) सीजन 16 में अपनी राय रखती नजर आ रही हैं और कंटेस्टेंट्स की जमकर क्लास भी लगा रही हैं. वहीं बीते दिन गौहर खान (Gauahar Khan) ने शिव ठाकरे (Shiv Thakare) को जमकर लताड़ा था और अब एक बार फिर शिव को लताड़ लगाते दिख रही हैं.

गौहर खान (Gauahar Khan)ने शिव ठाकरे (Shiv Thakare) द्वारा शालीन भनोट (Shalin Bhanot) की गर्दन पकड़ने पर नाराजगी जाहिर की है. गौहर खान (Gauahar Khan) ने गुरुवार देर रात ट्वीट किया.

उन्होंने लिखा है कि, शिव ने सचमुच शालीन के चेहरे को पकड़कर उसे पीछे की तरफ धकेल दिया.तो क्या शिव को खुद को खुद ही बेदखल नहीं कर देना चाहिए? शालीन ने कुछ भी गलत नहीं किया, उसे एमसी स्टेन ने बेवजह गाली दी. उनकी भाषा इतनी खराब है. अफसोस है कि पूरा ग्रुप दबंगों से भरा है!'
ADVERTISEMENTREMOVE AD

गौहर खान (Gauahar Khan) के ट्वीट के बाद कई दर्शकों ने ट्विटर पर बिग बॉस से सवाल किया कि क्या शिव (Shiv) को उसके ऐसा करने के लिए दंडित किया जाएगा जैसे अर्चना को उसके लिए किया गया था. एक दर्शक ने ट्वीट किया, 'बिग बॉस कल के एपिसोड पर पक्षपात मत कीजिए. शिव ने हाथ उठाया है शालिन पे तो उम्मीद है आप अपने टीम मेंबर शिव को भी सजा दोगे, पक्षपाती मत बनो कि वो आपकी टीम से है सो. आपने जैसे शालीन को सजा दी थी वैसे ही शिव का बनता है. अब और पक्षपात की उम्मीद नहीं है.'

0

एक दर्शक ने ट्विटर पर यह भी लिखा, 'शिव ने भी शालीन के खिलाफ हाथ उठाया है, जबकि वह सिर्फ एमसी से अपना बचाव कर रहा था, अब बिग बॉस से शिव के खिलाफ कुछ कार्रवाई होनी चाहिए और साजिद को शिव का पक्ष नहीं लेना चाहिए क्योंकि वह भी उल्लंघन में शामिल है. जैसा कि साजिद ने पहले कहा था कि वह उल्लंघन के खिलाफ हैं.'

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या है पूरा मामला

बीते एपिसोड में शालीन भनोट (Shalin Bhanot) और एमसी स्टैन (MC Stan) आपस में भिड़ गए थे. लेकिन उनकी इस लड़ाई में शिव ठाकरे (Shiv Thakare) भी कूद पड़े. और बात इतनी बढ़ गई कि झगड़े के बीच ही शिव ठाकरे ने शालीन भनोट (Shalin Bhanot) की गर्दन तक पकड़ ली. इस बात को लेकर अब गौहर खान ने भी शिव ठाकरे पर निशाना साधा है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×