ADVERTISEMENTREMOVE AD

Bigg Boss 14 से पहले यादें ताजा कर लीजिए!पहले सीजन से अबतक की बात 

टीवी के सबसे विवादित और सुर्खियों में रहने वाले शो बिग बॉस के नए सीजन का वक्त आ गया है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

टीवी के सबसे विवादित और सुर्खियों में रहने वाले शो बिग बॉस के नए सीजन का वक्त आ गया है. Bigg Boss 14 की तारीखों का ऐलान हो चुका है और फैंस को इसका बेसब्री से इंतजार है. ऐसे में इस शो से जुड़ी कुछ पुरानी यादें ताजा कर लेते हैं. बिग बॉस का पहला सीजन सोनी चैनल पर आया था इसके बाद इसे कलर्स चैनल ने अपना लिया. प्यार , मोहब्बत , तकरार , गाली गलौज और बनते बिगड़ते रिश्तों वाले इस शो ने टीआरपी के रेस में भी चैनल को अलग मुकाम दिलाया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

डच शो का फॉर्मेट

शो का फार्मेट डच के 'बिग ब्रदर' पर अधारित है जिसमें 14 ,15 लोगों को एक घर में बंद किया जाता है जहां उन्हें बाहरी दुनिया से कोई संपर्क नहीं होता . हर हफ्ते शो के प्रतियोगी एक दूसरे को नॉमिनेट करते हैं .

एक नजर डालते हैं Bigg Boss के सभी सीजन के होस्ट और विजेताओं पर

  1. सीजन 1 होस्ट - अरशद वारसी (2006) विजेता -राहुल रॉय
  2. सीजन 2 होस्ट - शिल्पा शेट्टी (2008) विजेता - आशुतोष
  3. सीजन 3 होस्ट - अमिताभ बच्चन (2009) विजेता -बिन्दु दारा सिंह
  4. सीजन 4 होस्ट - सलमान खान (2010) विजेता - स्वेता तिवारी
  5. सीजन 5 होस्ट - संजय दत्त और सलमान खान (2011) विजेता - जूही परमार
  6. सीजन 6 होस्ट - सलमान खान (2012 ) विजेता - उर्वशी ढोलकिया
  7. सीजन 7 होस्ट - सलमान खान (2013 ) विजेता - गौहर खान
  8. सीजन 8 होस्ट - सलमान खान ( 2014) विजेता - गौतम गुलाटी
  9. सीजन 9 होस्ट - सलमान खान (2015) विजेता - प्रिंस नरूला
  10. सीजन 10 होस्ट - सलमान खान (2016) विजेता - मनवीर गुर्जर
  11. सीजन 11 होस्ट - सलमान खान ( 2017) विजेता - शिल्पा शिंदे
  12. सीजन 12 होस्ट - सलमान खान (2018) विजेता - दीपिका कक्कड़
  13. साजन 13 होस्ट- सलमान खान (2019 - 20 ) विजेता - सिद्धार्थ शुक्ला

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×