ADVERTISEMENTREMOVE AD

Bigg Boss के सबसे बड़े ‘लड़ाके’, 5 सुपरहिट ‘स्यापे’

सबसे विवादित और सुर्खियों में रहने वाले रियलिटी शो में से एक Bigg Boss 3 अक्टूबर से टेलीकास्ट होने जा रहा है.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

टीवी के सबसे विवादित और सुर्खियों में रहने वाले रियलिटी शो में से एक Bigg Boss, 3 अक्टूबर से टेलीकास्ट होने जा रहा है. जाहिर है कि फैंस में उत्साह बढ़ने लगा है. यूं तो बिग बॉस एक्शन, रोमांस, दोस्ती - दुश्मनी, हार - जीत का पूरा पैकेज है. लेकिन इस शो को कंटेस्टेंट की 'कूटनीति' के लिए खास तौर से जाना जाता है. कुछ प्रतिभागियों के बिगड़ैल अंदाज भी इस सो को सुर्खियों में रखते हैं, ऐसे में बात अब तक के 13 सीजन के कुछ बड़े विवादों और प्रतिभागियों की.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Bigg Boss-3 जब केआरके ने किया बॉटल से वार

सबसे विवादित और सुर्खियों में रहने वाले रियलिटी शो में से एक Bigg Boss 3 अक्टूबर से टेलीकास्ट होने जा रहा है.
Bigg Boss-3 जब केकेआर ने किया बॉटल से वार
(फोटो: क्विंट हिंदी)

बिग बॉस "सीजन 3" के कंटेस्टेंट कमाल राशिद खान अपने गुस्से और हिंसक रवैए के लिए काफी 'मशहूर' हुए थे. अभिनेता ने शो में अपने आपे से बाहर जाकर डिजाइनर रोहित वर्मा पर पानी की बोतल फेंकी थी. साथ ही इनका दूसरे कंटेस्टेंट बख्तियार ईरानी के साथ एक बड़ा झगड़ा भी हुआ था. वाइल्ड कार्ड एंट्री से उन्होंने दोबारा घर में मौजूदगी दर्ज की थी. लेकिन अपने आक्रमक अंदाज के कारण बाहर निकाल दिए गए.

Bigg Boss- 4 "बाप पर मत जाना" तो याद है न ?

पहचान तो गए ही होंगे, जी हां बात हो रही है बिग बॉस "सीजन 4" कीकंटेस्टेंट डॉली बिंद्रा की. अपने गुस्से के कारण मशहूर डॉली से बिग बॉस के घर वाले दूरी बना कर रहते थे. पता नहीं कब उन्हें किस बात पर गुस्सा आ जाए. शो में उनकी श्वेता तिवारी से धमाकेदार लड़ाई होने के बाद वो चर्चा में आईं. इसके बाद से उनका विवाद अब सांसद बन चुके मनोज तिवारी से भी जमकर हुआ था. दिल्ली चुनाव के दौरान बिंद्रा-तिवारी के आमलेट पर विवाद वाला वीडियो भी जमकर शेयर हुआ था

Bigg Boss- 6 इन्होंने तो सलमान खान को कहा था टाइम आउट

सबसे विवादित और सुर्खियों में रहने वाले रियलिटी शो में से एक Bigg Boss 3 अक्टूबर से टेलीकास्ट होने जा रहा है.

फैशन स्टाइलिस्ट इमाम सिद्दीकी बिग बॉस "सीजन 6" के सबसे विवादित कंटेस्टेंट रहे. जिनकी आए दिन दूसरे कंटेस्टेंट्स से लड़ाई होती रहती थी. लेकिन उन्हें मुख्य रूप से सलमान खान पर कॉमेन्ट करने के लिए जाना जाता है. इमाम ने तो यहां तक कहा था कि सलमान खान ने उनसे कर्ज लिया था जो ऐक्टर ने आज तक नहीं चुकाया. इमाम ने सलमान के साथ बातचीत में टाइम आउट शब्द का इस्तेमाल कर दिया था जिस पर सलमान बेहद नाराज हुए थे. इमाम ने शो में भाग लेने के एक साल बाद ये दावा भी किया था कि उन्हें फिर से अप्रोच किया गया है लेकिन उन्हें और भी ज्यादा पैसे चाहिए थे.

Bigg Boss- 10 पेशाब फेंक कर सारी हदें पार कर दी थी..बाबा रे बाबा...

सबसे विवादित और सुर्खियों में रहने वाले रियलिटी शो में से एक Bigg Boss 3 अक्टूबर से टेलीकास्ट होने जा रहा है.
स्वामी ओम के साथ हुई हाथापाई की फाइल तस्वीर
( फोटो: News Nation Facebook)

'बिग बॉस सीजन 10' के सबसे विवादित प्रतिभागी स्वामी ओम तो याद ही होंगे आपको. उनकी तुच्छ हरकतों के कारण शो के बीच से ही निकाल दिया गया था. लेकिन उन्होंने इसके बाद भी अपना कारनामा जारी रखा. आए दिन उन्हें मार पड़ती हुई वीडियो सोशल मीडिया पर दिख ही जाती है. "सीजन 10" में कैप्टेनसी के लिए वीजे बानी और स्वामी ओम के बीच मुकाबले में स्वामी ओम ने अपनी सारी हदें पार कर दी थी. उन्होंने बाउल में पेशाब की और फिर उसे बानी पर फेंक दिया. जिसके बाद हड़कंप मच गया था. इतना ही नहीं उन्हें घर से बाहर निकालने के लिए बल का प्रयोग करना पड़ा था. नॉन स्टॉप बोलने और चिल्लाने की वजह से सलमान ने उनका मुंह कपड़े से बंधवा दिया था.

Bigg Boss- 10 इन्हें सलमान ने कहा था "गेट आउट फ्रॉम माई हाउस"

गाली गलौच और भद्दे कमेंट्स के लिए मशहूर बिग बॉस "सीजन 10" की कंटेस्टेंट प्रियंका जग्गा घरवालों के साथ भिड़ने का मौका कभी नहीं छोड़ती थी. वाइल्ड कार्ड एंट्री के बाद वो और भी आक्रामक हो गई थी. इतना ही नहीं उनकी हरकतों को देखकर सलमान ने उनसे कहा था कि अब तक के एपिसोड में सबसे ज्यादा अग्रेसिव प्रियंका जग्गा रही हैं. इसके बाद प्रियंका ने सलमान को मुंहतोड़ जवाब दिया था कि वो आगे भी ऐसा करती रहेंगी. जिस पर सलमान ने उन्हें व्यवहार सुधारने की सलाह दी थी. सलमान ने यहां तक कह दिया कि अगर प्रियंका शो या कलर्स चैनल के किसी और भी शो पर आती हैं तो वह चैनल के साथ दोबारा काम नहीं करेंगे. प्रियंका पर ये भी आरोप लगा था कि उन्होंने शो की गाइडलाइंस के खिलाफ जाकर अपनी प्रेग्नेंसी की बात छुपाई थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×