ADVERTISEMENTREMOVE AD

Bigg Boss: मराठी बोलने पर टोका, देशमुख बोले-‘कानूनी कार्रवाई होगी’

राज ठाकरे की पार्टी एमएनएस ने भी जान कुमार सानू से माफी की मांग की है,

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

Bigg Boss हर साल किसी न किसी 'विवाद' की वजह से सुर्खियों में रहता है. अब एक ताजा विवाद मराठी भाषा को लेकर है. एक एपिसोड में बिग बॉस के कंटेस्टेंट जान कुमार सानू ने ये कह दिया कि उन्हें मराठी भाषा से दिक्कत है और हिंदी में ही बात होनी चाहिए. अब इस कमेंट पर राजनीति शुरू है. राज ठाकरे की पार्टी एमएनएस ने जान कुमार सानू से माफी की मांग की है, वहीं महाराष्ट्र के गृहमंत्री ने कहा है कि मराठी भाषा पर इस तरह की 'रोक-टोक' पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

आज किसी भी इंसान पर इस बात पर रोक नहीं लगाई जा सकती कि उसे इस भाषा में जवाब देना चाहिए या प्रश्न करना चाहिए. जब बिग बॉस में एक कंटेस्टेंट ने मराठी में उत्तर देने की कोशिश की तो उसे रोकना सरासर गलत था. महाराष्ट्र पुलिस इसके ऊपर जरूरी कानूनी कार्रवाई करेगी.
अनिल देशमुख, गृहमंत्री, महाराष्ट्र
ADVERTISEMENTREMOVE AD

कलर्स ने मांगी माफी

विवाद बढ़ता देख कलर्स वायकॉम 18 ने माफी मांगी है. चैनल ने बयान में कहा है-

27 अक्टूबर, मंगलवार को बिगबॉस के एपिसोड में मराठी भाषा पर की गई टिप्पणी के लिए हम माफी मांगते हैं. महाराष्ट्र के लोगों की भावनाएं आहत करने की हमारी कोई इरादा नहीं था.

निक्की-राहुल करते हैं मराठी में बात!

बता दें कि इस सीजन के कंटेस्टेंट निक्की तंबोली और राहुल वैद्य कभी-कभी मराठी भाषा में बात करते दिखते हैं. इस सीजन में एक बार वीकेंड के वार में सलमान खान खुद राहुल वैद्य से मराठी में बात करते दिखे थे. दरअसल, बिग बॉस शो में हिंदी के अलावा किसी भी भाषा में बात करना मना है. जैसे ही कोई कंटेस्टेंट अंग्रेजी में बात करना शुरू करते हैं, बिग बॉस टीम की तरफ से उन्हें बताया जाता है कि हिंदी का इस्तेमाल हो.

फिलहाल, शिवसेना और एमएनएस नेता जान कुमार सानू से माफी की मांग कर रहे हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×