रियलिटी शो बिग बॉस (Bigg Boss 14) के टैलेंट मैनेजर पिस्ता धाकड़ की मौत की खबर सामने आई है. SpotBoye की रिपोर्ट के मुताबिक, 15 जनवरी को पिस्ता धाकड़ की एक सड़क हादसे में मौत हो गई. धाकड़ Bigg Boss बनाने वाली कंपनी Endemol Shine India में बतौर टैलेंट मैनेजर काम करती थीं.
SpotBoye ने शो के सूत्रों के हवाले से बताया है कि शुक्रवार को टीम सलमान खान के साथ बिग बॉस 'वीकेंड का वार' शूट कर रही थी. ये शूटिंग मुंबई फिल्म सिटी में हो रही थी. पैकअप होने के बाद पिस्ता धाकड़ अपनी एक सहयोगी के साथ स्कूटी पर घर के लिए निकलीं. सड़क पर उनकी स्कूटी फिसली और दोनों ही गड्ढे में जा गिरीं. इसके बाद ठीक पीछे आ रही वैनिटी वैन पिस्ता के ऊपर से गुजर गई. 24 साल की पिस्ता धाकड़ की मौके पर ही मौत हो गई.
पिस्ता धाकड़ बिग बॉस और खतरों के खिलाड़ी जैसे शो का हिस्सा रह चुकी हैं. एक्टर युविका चौधरी ने पिस्ता धाकड़ की मौत पर इंस्टाग्राम पर दुख जताया है. उन्होंने एक वीडियो भी शेयर किया है जिसमें पिस्ता धाकड़, युविका और उनके परिवार के साथ मस्ती करती दिख रही हैं. युविका ने लिखा है- तुम इतनी जल्दी क्यों चली गई. मैं शॉक में हूं और विश्वास तक नहीं कर पा रही हूं.
प्रिंस नरूला समेत सेलिब्रिटीज ने भी पिस्ता धाकड़ की मौत पर दुख जताया है.
बिग बॉस शो का हिस्सा रह चुकी शहनाज गिल ने पिस्ता धाकड़ को याद किया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)