ADVERTISEMENTREMOVE AD

Bigg Boss 16: कभी बिग बॉस विनर को मिलते थे 1 करोड़, इस बार 21 लाख की नौबत क्यों?

Bigg Boss 16 Prize Money: बिग बॉस 16 के लिए कितनी है प्राइज मनी? फर्स्ट रनर अप को कितने पैसे मिलेंगे?

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कलर्स टीवी के रियलिटी शो 'बिग बॉस 16' (Bigg Boss 16) के ग्रैंड फिनाले में अब बस कुछ घंटे ही बाकी हैं और कुछ घंटे बाद ये पता चल जाएगा कि आखिर इस बार ताज किसके सिर सजेगा, किसे ट्रॉफी मिलेगी. फिनाले वीक में टॉप-5 कंटेस्टेंट्स हैं, जिनमें प्रियंका चाहर चौधरी, शिव ठाकरे, एमसी स्टेन, अर्चना गौतम और शालीन भनोट हैं. इन्हीं में से विनर, फर्स्ट और सेकंड रनर अप चुना जाएगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ये तो सभी जानते हैं कि बिग बॉस के विनर को कैश प्राइज और ट्रॉफी मिलती है, लेकिन इस बार 'बिग बॉस 16' के विनर (Bigg Boss 16 winner) को ट्रॉफी जीतने के बाद और क्या-क्या मिलेगा? इसके अलावा फर्स्ट और सेकंड रनर अप को क्या मिलेगा, ये सब कुछ आज यहां जानते हैं.

क्यों घटा दी गई इस सीजन की प्राइज मनी

पिछले सीजन की तरह इस बार भी 'बिग बॉस 16' के विनर के लिए 50 लाख रुपये की प्राइज मनी रखी गई थी, लेकिन बाद में इसे घटा दी गई है और अब विनर को सिर्फ 21 लाख 80 हजार रुपए मिलेंगे.

दरअसल, प्राइज मनी की कटौती इसलिए की गई क्योंकि घर वाले साथी कंटेस्टेंट को बेघर होने से बचाने के लिए इस राशि में से 28 लाख 20 हजार रुपयों की कुर्बानी दे दी गई थी.

क्या इस बार भी मनी बैग ऑफर किया जाएगा

आमतौर पर फिनाले में टॉप-3 कंटेस्टेंट्स की घोषणा करने से पहले एक कंटेस्टेंट को विकल्प दिया जाता है कि वो 10 लाख रुपये लेकर फिनाले रेस से बाहर होना चाहता है या नहीं और इसके लिए मनी बैग ऑफर किया जाता है. अगर इस बार भी ऐसा ही हुआ तो फिर 'बिग बॉस 16' के विनर (Bigg Boss 16 winner) को सिर्फ 21.80-10=11.80 लाख रुपये ही मिलेंगे. हालांकि ये सिर्फ आकलन ही है.अभी इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि फिनाले पर मनी बैग का विकल्प इस बार होगा या नहीं.

गोल्ड का यूनीकॉर्न ट्रॉफी और ग्रैंड आई10 निओस कार

Bigg Boss 16 Prize Money: बिग बॉस 16 के लिए कितनी है प्राइज मनी? फर्स्ट रनर अप को कितने पैसे मिलेंगे?

हर सीजन से इस सीजन की ट्रॉफी बेहद खास है. इस बार आंख के साथ-साथ यूनिकॉर्न भी बना हुआ है, जो ट्रॉफी को और भी सुंदर बना रहा है. साथ ही इसमें गोल्ड और सिल्वर कलर का खूबसूरत डिजाइन बना हुआ है.

(फोटोः ट्विटर)

विनिंग अमाउंट के अलावा 'बिग बॉस 16' के विनर को गोल्ड का यूनीकॉर्न जड़ित चमचमाती ट्रॉफी मिलेगी, जिसकी झलक सलमान खान ने बीते 'वीकेंड का वार' एपिसोड में दिखाई थी. इसके अलावा विनर को ग्रैंड आई10 निओस कार भी मिलेगी और प्रति हफ्ते की वो फीस भी मिलेगी, जितने में उसने 'बिग बॉस 16' साइन किया है.

Bigg Boss 16 runner-up को क्या मिलेगा?

वहीं रनर-अप को कोई पैसे नहीं मिलते. उसे सिर्फ वही पैसे बतौर फीस मिलते हैं, जो प्रति हफ्ते शो में एंट्री के वक्त तय की गई थी.

पहली बार 5 घंटे का ग्रैंड फिनाले

बता दें कि इस बार का ग्रैंड फिनाले पिछले सीजन से काफी अलग और बहुत ज्यादा धमाकेदार होने वाला है. मेकर्स ने दर्शकों के लिए खास इवनिंग का इंतजाम किया है, जिसमें एक से बढ़कर एक परफॉर्मेंस दी जाएगी और ऐसा पहली बार होगा कि जब बिग बॉस का फिनाले एपिसोड दो या तीन घंटे नहीं बल्कि पूरे पांच घंटे का होगा.

'बिग बॉस 15' के विनर तेजस्वी प्रकाश को मिले थे 40 लाख

पिछले सीजन यानी 'बिग बॉस 15' में विनिंग अमाउंट 50 लाख रुपये था. चूंकि मनी बैग ऑफर के तहत निशांत भट 10 लाख रुपये लेकर फिनाले की रेस से निकल गए थे, इसलिए उस सीजन के विनर रहे तेजस्वी प्रकाश को चमचमाती ट्रॉफी और प्रति हफ्ते मिलने वाली फीस के अलावा 40 लाख रुपये का कैश प्राइज मिला था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×