टीवी का चर्चित और कंट्रोवर्सियल रिएलिटी शो बिग बॉस 16 (Bigg Boss) विवादों और धमाकेदार कंटेट को लेकर चर्चा में है. सीजन 16 में कंटेस्टेंट के बीच प्यार और तकरार दर्शकों के लिए काफी मजेदार है. वहीं कुछ कंटेस्टेंट ऐसे हैं जिनको लेकर विवाद भी चल रहा है.
बिग बॉस के इस सीजन के विवादित कंटेस्टेंट?
साजिद खान पर हंगामा
साजिद खान (Sajid Khan) के शो में एंट्री के बाद से ही उनको लेकर विवाद शुरू हो गया था. यहां तक कि दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने खुद चिट्ठी लिखकर उनको शो से हटाने की मांग की थी. बता दें कि 2018 में #MeToo के दौरान साजिद के खिलाफ कई एक्ट्रेस ने गंभीर आरोप लगाए थे.

साजिद खान ने नॉमिनेशन को लेकर शालीन भनोट से किया सवाल
(फोटो: IANS)
शालीन भनोट को क्यों आता है गुस्सा?

शालीन भनोट & टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर
फोटोः सोशल मीडिया
शालीन भनोट (Shalin Bhanot) अक्सर शो में अपने गुस्से को लेकर चर्चा में रहते हैं, कभी चिकन के लिए बिग बॉस से नाराज हो जाते हैं, तो कभी गौतम के साथ लड़ाई हो जाती है. शालिन ऐसे कलाकार हैं जो अक्सर कंट्रोवर्सी में जुड़े रहते हैं, खासतौर पर उनकी एक्ट्रेस पत्नी से तलाक के बाद उनकी इमेज काफी निगेटिव हुई है. उनकी एक्स वाइफ दलजीत कौर ने उनपर घरेलू हिंसा के आरोप लगाए थे. दोनों की शादी 2009 में हुई थी. इसके कुछ साल बाद दोनों ने साल 2015 में तलाक ले लिया था.
अर्चना क्यों देती हैं बार-बार धमकी

अर्चना को फटकार लगाते सलमान खान
फोटो: सोशल मीडिया
अर्चना (Archana) शो में आए दिन किसी ना किसी से झगड़ा करती नजर आती हैं. कभी बिग बॉस पर कपड़े चोरी करने का इल्जाम तो कभी धमकी देते दिखती हैं. कभी प्रियंका से खूब कहासुनी हो जाती है. अर्चना ऐसी कलाकार हैं जिनका विवादों से पुराना नाता रहा है. इसके अलावा वो अपने लव के लिए चर्चा में रही हैं.
बिग बॉस 16 में इस बार प्रियंका चाहर चौधरी (Priyanka Chahar Choudhary) भी उन सदस्यों की लिस्ट में शुमार हो गई हैं जो बात बात पर बहस करते दिखते हैं.
(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)