ADVERTISEMENT

Bigg Boss 16: MC Stan ने 'पॉपुलैरिटी' के मामले में शाहरुख खान को छोड़ा पीछे

Bigg Boss 16 Winner MC Stan पहली बार सोशल मीडिया पर लाइव आए और 5 लाख 41 हजार व्यूज लाकर इतिहास रच दिया.

Published
Bigg Boss 16: MC Stan ने 'पॉपुलैरिटी' के मामले में शाहरुख खान को छोड़ा पीछे
i

रोज का डोज

निडर, सच्ची, और असरदार खबरों के लिए

By subscribing you agree to our Privacy Policy

कलर्स टीवी के रियलिटी शो 'बिग बॉस 16' (Bigg Boss 16) का ग्रैंड फिनाले 12 फरवरी को हुआ था. ज्यादातर लोगों को लग रहा था कि प्रियंका चाहर चौधरी या शिव ठाकरे इस सीजन के विनर होंगे. लेकिन ऐसा नहीं हुआ और इस सीजन के विनर एमसी स्टेन बने. हालांकि एमसी स्टेन के विनर बनने से हर कोई हैरान भी रह गया. क्योंकि किसी को ये उम्मीद नहीं थी कि इस सीजन के विनर एमसी स्टेन होंगे. इसी बीच एमसी स्टेन (MC Stan) की पूरी दुनिया में बढ़ रही लोकप्रियता ने सबको हैरान कर दिया है.

ADVERTISEMENT

बता दें कि बिग बॉस 16’ (Bigg Boss 16) का खिताब जीतते ही एमसी स्टेन (MC Stan) की किस्मत ही खुल गई है. 4 महीने तक बिग बॉस घर में दर्शकों के दिलों पर राज करने वाले एमसी स्टेन का खुमार फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है. हिप हॉप और रैप को पसंद करने वाले भारतीय उन्हें पहले से जानते थे, लेकिन बिग बॉस में आने के बाद घर-घर में लोग उन्हें जानने लगे हैं. इतना ही नहीं बिग बॉस जीतने के बाद एमसी स्टेन (MC Stan) की पॉपुलैरिटी इस कदर बढ़ी कि पहले पॉपुलैरिटी के मामले में विराट कोहली को पीछे छोड़ने वाले स्टेन ने अब शाहरुख खान का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है.

एमसी स्टेन ने बनाया नया रिकॉर्ड

दरअसल, पिछले दिनों जब एमसी स्टेन अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से लाइव आए तो उनके साथ इतने लोग जुड़े की कई सारे रिकॉर्ड टूट गए. जी हां, उनके उस लाइव में 5 लाख 41 हजार लोग लाइव जुड़े और वो भी सिर्फ 10 मिनट के लाइव में. फैंस ने न सिर्फ लाइव देखा बल्कि कॉमेंट्स में उनपर जमकर प्यार भी बरसाया. इस लाइव में 5 लाख 41 हजार व्यूज आए जो अभी तक किसी भी इंडियन सेलिब्रिटी के लाइव में इतने व्यूज नहीं आए थे.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, अभी तक सबसे ज्यादा इंस्टा लाइव पर लोगों को जोड़ने का रिकॉर्ड सिर्फ शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के नाम था. उनके इंस्टा लाइव पर 2 लाख 55 हजार व्यूज थे, लेकिन अब 5 लाख 41 हजार से ज्यादा व्यूज ला कर एमसी स्टेन ने किंग खान का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया.

इतना ही नहीं, इससे पहले एमसी स्टेन ने भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली  को पीछे छोड़ा था. दरअसल, एमसी स्टेन ने सलमान खान के साथ विनिंग मोमेंट की कुछ तस्वीरें शेयर की थी. साथ ही उन्होंने कैप्शन लिखा था-  'वी क्रिएटेड हिस्ट्री, थ्रू रियल, रिपीड हिपहॉप ऑन नेशनल टीवी. अम्मी का सपना पूरा हो गाया और ट्रॉफी पी-टाउन आ गई. जिस-जिस ने प्यार दिखाया सबको हक है.'

स्टेन के इस पोस्ट के शेयर होने के कुछ ही घंटों बाद ये सोशल मीडिया पर वायरल हो गई और इसे 69,52,351 लाइक मिलें. वहीं, 1,47,545 लोगों ने इस पर कमेंट किया था. बता दें कि इतने लाइक्स और कमेंट तो आज तक किसी भी बिग बॉस विनर की पोस्ट को नहीं मिले थे. इतना ही नहीं एमसी स्टेन ने लाइक्स के मामले में विराट कोहली को भी पछाड़ दिया था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×