ADVERTISEMENTREMOVE AD

Bigg Boss 16: MC Stan की जीत पर प्रियंका चाहर के फैंस क्यों भड़के?

Bigg Boss 16 winner: सलमान खान ने कहा- इस सीजन के असली विनर प्रियंका चौधरी.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

रैपर एमसी स्टैन (MC Stan) ने 12 फरवरी की रात बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) का खिताब जीत लिया है. शिव ठाकरे रनरअप रहे. विजेता रहे रैपर को इनाम के तौर पर 31 लाख रुपए और एक हुंडई आई10 नियोस कार मिली. वहीं टॉप 3 फाइनलिस्ट में प्रियंका चहर चौधरी, शिव ठाकरे और एमसी स्टैन शामिल थे. हालांकि प्रियंका चाहर चौधरी को शुरू से जीत का दावेदार माना जा रहा था, लेकिन कम वोट की वजह से प्रियंका एलिमिनेट हो गईं और एमसी स्टैन को सबसे ज्यादा वोट मिले.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

एमसी स्टैन के 'बिग बॉस 16' विनर बनने और शिव ठाकरे के रनर-अप बनने से फैंस के बीच जश्न का माहौल है, वहीं कुछ लोगों को उनकी जीत पसंद नहीं आ रही है. Priyanka Chahar Choudhary के एलिमिनेट होने के बाद हर किसी को उम्मीद थी कि शिव ठाकरे ही विनर बनेंगे, लेकिन एन मौके पर पासा पलट गया. एमसी स्टैन 'बिग बॉस 16' के विनर बन गए.

बता दें कि बिग बॉस सीजन 16 के विनर घोषित होते ही दर्शकों ने ट्विटर पर एमसी स्टैन, शिव और प्रियंका को लेकर रिएक्शन देना शुरू कर दिया है. कई यूजर्स ने इसे ऐतिहासिक जीत बताया है. तो कईयों ने बिग बॉस मेकर्स पर बायस्ड होने का आरोप लगाया है.

एक यूजर्स ने लिखा- इसलिए कहते हैं 'ऑनलाइन सोशल मीडिया की बातों पर कभी भरोसा मत करो, चुपचाप मेहनत करो, सफलता को शोर मचाने दो.' ऑफलाइन और साइलेंट वोटर्स ने गेम जीत लिया, पी - टाउन बेबी, ऐतिहासिक विजेता एमसी स्टेन.

राशि राय नाम की एक यूजर ने लिखा-अपनी खुशी बयां नहीं कर सकती!!! ईश्वर !!!! बिग बॉस को धन्यवाद और आपसे प्यार करती हूं एमसी स्टैन. आप इसके पूरी तरह से हकदार हैं!!!

सुमित नाम के एक यूजर ने लिखा- हक से स्टैनी. हिपहॉप वोन बधाई हो. पी-टाउन से बी-टाउन तक आगे बढ़ते जाओ. पी-टाउन टू इंडिया एमसी स्टैन इसका प्रतिनिधित्व करता है.

जतिन नाम के एक यूजर ने लिखा-आखिर में एमसी स्टैन बिग बॉस 16 का विजेता बना. उन्हें इसके लिए बहुत-बहुत बधाई, वो पूरी तरह से इसके हकदार हैं, वो एक ऐसे वास्तविक व्यक्ति हैं और मुझे इस बात की ज्यादा खुशी है कि मंडली टॉप 2 है. शिवठाकरे आप भी हमारे लिए एक विजेता हैं, एक बड़ी सफलता आपका इंतजार कर रही है.

सोनाली सिंघानिया नाम के एक यूजर ने लिखा- बधाई एमसी स्टेन. आप इसके लायक हो.

एक यूजर्स ने लिखा- ऐतिहासिक विजेता एमसी स्टेन हक से.

वहीं प्रीति अरोरा नाम की एक यूजर्स ने लिखा-अपने आपको देखो कलर्स टीवी वालों...तुमने बायस्ड होकर एक मोस्ट अनडिजर्विंग कंटेस्टेंट को विनर बना दिया जो कोई टास्क परफॉर्म नहीं करता था. बिना फरफॉर्म किए वो बैठे-बैठे जीत गया.

शारदा नाम के एक यूजर ने लिखा- असली हकदार प्रियंका है. बिना कुछ करे लोग यहां जीत जाते हैं. इतनी मेहनत से प्रियंका खेली . स्टेन कभी विनर नहीं हो सकता है. बिग बॉस हमेशा गलत इंसान को विनर बना देता है.

गौरव चौहान नाम के एक यूजर ने लिखा- बधाई हो एमसी स्टैन. अंत में असली आदमी ने रियलिटी शो जीत लिया ऐतिहासिक विजेता एमसी स्टेन.

एक ने लिखा-यार सलमान के इमोशन्स जब वो ये कह रहे थे!!! वाकई चौंकाने वाला

चारु जैन ने लिखा है कि,कितनी शान से निकली है प्रियंका चाहर चौधरी!!! मुझे उसका सफर बहुत अच्छा लगा. वो कई लोगों की विजेता भी है.

एक यूजर ने लिखा-अब मेरी बात सुनिए, सलमान ने आज रात जो कहा वह कभी नहीं कहेंगे. उन्होंने उसे ग्रेसफुल कहा, अकेले 14-15 लोगों से लड़ी है, कहा कि हर कोई जानता था कि वह सोचती है कि वह जीत जाएगी और वो उसके लिए विजेता है.

एक यूजर ने लिखा-शिव ठाकरे 'बिग बॉस 16' के रनर-अप रहे. हर कोई उन्हें ट्रॉफी का हकदार मान रहा था. शिव को भले ही ट्रॉफी नहीं मिली, लेकिन वह लोगों का दिल जीतने में कामयाब रहे.

एक दूसरे यूजर ने लिखा- आप सबसे योग्य थे शिव ठाकरे. ट्रॉफी देखना था हमें शिव के हाथ में.. शिव का सपना था यार !! शिवू को भविष्य के लिए शुभकामनाएं..

एक यूजर ने लिखा- वेल प्ले शिव वेल प्ले आप भी मेरे लिए विनर हैं.

अभिषेक कुमार नाम के एक यूजर ने लिखा- हम सभी जानते हैं कि आप असली डिजर्विंग विनर हैं प्रियंका चाहर चौधरी.अगले सीजन में बिग बॉस का बहिष्कार करें, जिसने शो हिट बनाया, जो कुछ नहीं किया उसे विजेता बना दिया.

एक ने लिखा- क्या यह मजाक है?????? शून्य भागीदारी वाले व्यक्ति MC Stan ने खिताब जीता ..!!! दर्शकों के साथ नाइंसाफी हुई.!! शिव ठाकरे स्पष्ट विजेता थे.

बता दें कि ग्रैंड फिनाले के टॉप-5 कंटेस्टेंट्स में प्रियंका चाहर चौधरी (Priyanka Chahar Choudhary), अर्चना गौतम (Archana Gautam), शिव ठाकरे (Shiv Thakare), शालीन भनोट (Shalin Bhanot) और एमसी स्टैन (MC Stan) थे. इसमें से शालीन भनोट विनर लिस्ट में आने से पहले एविक्ट हो गए थे. वहीं दूसरा एलिमिनेशन अर्चना गौतम का हुआ. जब गदर 2 के प्रमोशन करने सनी देओल और अमीषा पटेल घर में आए. वहीं तीसरा एलिमिनेशन जनता के कम वोटों की वजह से प्रियंका चाहर चौधरी की हो गई. हालांकि प्रियंका का नाम सुनकर घरवाले से लेकर जनता को भी काफी शॉक लगा.

प्रियंका चाहर के एलिमिनेट होने पर होस्ट सलमान खान ने कहा कि, इस सीजन के विनर कोई हो, लेकिन मेरे नजर में प्रियंका इस सीजन की विनर हैं, क्योंकि ये अपने दम पर सभी से लड़ते यहां आई है.

फिनाले में 'नइयो लगदा' गाना का किया गया लॉन्च

शो के फिनाले पर सलमान खान ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' का गाना 'नइयो लगदा' लॉन्च किया. इस गाने में सलमान एक्ट्रेस पूजा के साथ स्क्रीन पर रोमांस करते नजर आ रहे हैं. उन्होंने खास वैलेंटाइन डे के मौके पर इस गाने को रिलीज किया. इसी के साथ फिल्म का पहला गाना सामने आ गया. इस गाने को हिमेश रेशमिया ने कंपोज किया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×