ADVERTISEMENTREMOVE AD

Bigg Boss 17 finale: मुनव्वर, अंकिता, अरुण.. इन 5 फाइनलिस्ट में से कौन मारेगा बाजी?

100 दिनों के उठा-पटक के बाद बिग बॉस-17 का ग्रैंड फिनाले शुरू

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

100 दिनों के उठा-पटक के बाद बिग बॉस-17 (Bigg Boss-17) का ग्रैंड फिनाले आ गया है. सलमान खान द्वारा होस्ट किए जाने वाले रियलिटी शो, बिग बॉस के सीजन 17 का ग्रैंड फिनाले रविवार, 28 जनवरी को हो रहा है. शो में शामिल हुए 21 कंटेस्टेंट्स में से बस टॉप 5 फाइनलिस्ट फिनाले में अपनी जगह बना पाए हैं. इसमें अंकिता लोखंडे, मुनव्वर फारूकी, मनारा चोपड़ा, अभिषेक कुमार और अरुण माशेट्टी शामिल हैं.

इस बार का ग्रैंड फिनाले 6 घंटा लंबा चलेगा. फिनाले शाम 6 बजे से शुरू हो गया है और विनर की घोषणा ठीक 12 बजे की जायेगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कौन हैं बिग बॉस 17 के फाइनलिस्ट?

मुनव्वर फारूकी 

मुनव्वर एक स्टैंड-अप कॉमेडियन, यूट्यूबर और रैपर हैं. वह कंगना रनौत के रिएलिटी शो 'लॉक अप' के विजेता रह चुके हैं. फिनाले में पहुंचे मुनव्वर फारुकी इस सीजन विनर की रेस में सबसे आगे माने जा रहे हैं.

अंकिता लोखंडे

अंकिता ने अपने पति विक्की जैन के साथ बिग बॉस के घर में एंट्री की थी. वह अपने टीवी शो पवित्र रिश्ता के लिए सबसे ज्यादा जानी जाती हैं. वह 'झलक दिखला जा सीजन-4' की भी कंटेस्टेंट कर रह चुकी है. उन्हें कंगना रनौत के साथ फिल्म 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झासी' में देखा गया था.

बिग बॉस में अंकिता और विक्की की नोक-झोंक और छोटी-छोटी बातों पर लड़ाई देखने को मिली. जिसके वजह से उनके परिवार वालों को लड़ाई खत्म करवाने के लिए बीच में आना पड़ा था. उताव-चढ़ाव के बाद अंकिता बिग बॉस-17 के फिनाले में पहुंच गई हैं.

मन्नारा चोपड़ा

एक्ट्रेस मन्नारा चोपड़ा, प्रियंका चोपड़ा और परिणीति चोपड़ा की चचेरी बहन हैं. उन्होंने साल 2014 में 'जिद' फिल्म से डेब्यू किया था, जिसमे उन्होंने 'माया' का किरदार निभाया था. इसके बाद वह एक तेलुगू फिल्म 'प्रीमा गीमा जंथा ने' में नजर आई थीं. साल 2021 में मन्नारा ने ओटीटी डेब्यू किया जहां वह 'हाल-ए-दिल ऑन ब्रोकन नोट्स' में दिखीं. उन्होंने 'थिक्का' और 'दुष्ट' जैसी फिल्मों में काम किया है.

अभिषेक कुमार

अभिषेक एक एक्टर हैं. उन्हें सीरियल 'उड़ारियां' में अमरीक सिंह विर्क और बेकाबू में आदित्य रायचंद की भूमिका के लिए जाना जाता है.

अरुण मैशेट्टी

अरुण मैशेट्टी एक यूट्यूबर हैं. वह इस सीजन के सबसे दबंग कंटेस्टेंट में से एक रहे हैं. अरुण ने बिग बॉस में सेफ गेम खेला है. उन्होंने वही रास्ता अपनाया, जो बिग बॉस 16 के विजेता एमसी स्टेन ने अपनाया था. उन्होंने घर में ऐसे रिश्ते बनाए जो घर के बाहर भी निभा सके.

कब और कितने बजे होगा बिग बॉस 17 का ग्रैंड फिनाले?

सलमान खान द्वारा होस्ट किए जाने वाले शो बिग बॉस 17 का ग्रैंड फिनाले रविवार, 28 जनवरी, 2024 को होने वाला है. ग्रैंड फिनाले एपिसोड शाम 6 बजे शुरू हो गया है और विजेता की घोषणा आधी रात के आसपास की जाएगी.

बिग बॉस-17 के विजेता को क्या-क्या मिलेगा?

हर साल 'बिग बॉस' के विनर को लाखों का चेक दिया जाता है. मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक इस सीजन में विनर को 30 से 40 लाख रुपये की प्राइज मनी दी जाएगी. प्राइज मनी के साथ विनर को सीजन 17 थीम्ड ट्रॉफी और एक कार गिफ्ट में मिलेगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×