ADVERTISEMENTREMOVE AD

Bigg Boss OTT 3: बिग बॉस ओटीटी 3 कब से शुरु, जानें कहां देख सकेंगे अनिल कपूर का शो

Bigg Boss OTT 3: यह रियलिटी शो इस बार 21 जून से शुरू होने वाला है. तो चलिए आपको बताते हैं कि इस बार शो को कब, कहां और कितने बजे देख सकते हैं.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

Bigg Boss OTT 3 Release Date: ओटीटी का सबसे कन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी 3 के प्रीमियर डेट की घोषणा हो गई है इस बार अनिल कपूर इस शो को होस्ट करने वाले हैं. यह रियलिटी शो इस बार 21 जून से शुरू होने वाला है. तो चलिए आपको बताते हैं कि इस बार शो को कब, कहां और कितने बजे देख सकते हैं. मेकर्स ने कुछ दिन पहले अनिल कपूर की होस्टिंग से जुड़ा एक वीडियो भी शेयर किया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख पाएंगे बॉस ओटीटी 3

बता दें कि बिग बॉस का प्रीमियर जियो सिनेमा पर किया जाएगा. बता दें कि इससे पहले बिग बॉस ओटीटी के दोनों सीजन को भी जियो सिनेमा पर ही देखा गया था. हालांकि, इससे पहले के दोनों शोज को ओटीटी पर फ्री में देखा गया था, लेकिन इस बार दर्शकों को जियो प्रीमियम पर बिग बॉस ओटीटी 3 देखना पड़ेगा.

क्या होगी बिग बॉस ओटीटी 3 की टाइमिंग

जियो सिनेमा पर आप बिग बॉस ओटीटी 3 की स्ट्रीमिंग 24 घंटे देख सकते हैं. इस बार शो में कई मशहूर सेलेब्स की एंट्री होने वाली है. इस सीजन में आने वाले कंटेस्टेंट को लेकर भी जानकारी सामने आ रही है. लेकिन इस बार कितने एक्टर्स और यू-ट्यूबर्स होंगे इसका खुलासा कुछ दिन में होगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ये कंटेस्टेंट बन सकते हैं शो का हिस्सा

खबरों की मानें तो इस बार शो में शिवांगी जोशी, शफक नाज, नूपुर सेनन, अदनान शेख, अनुषा दांडेकर आदि के शो में जाने की चर्चा है. बता दें कि बिग बॉस ओटीटी का पहला सीजन 2021 में रिलीज हुआ था. इसे दिव्या अग्रवाल ने जीता था. वहीं दूसरे सीजन के विजेता एल्विश यादव बने थे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×