बिग बॉस सीजन 11 के आठवें हफ्ते में आकर हरियाणवी डांसर सपना चौधरी घर से बाहर हो गईं. सपना हरियाणा की जानी मानी डांसर हैं, जिन्होंने एक कॉमनर के तौर पर घर में एंट्री ली थी. पूरे सीजन में सपना का सफर शानदार रहा. बिग बॉस के घर में रहते हुए उन्होंने किसी व्यक्ति विशेष का साथ न देकर अधिकतर सच्ची बात का समर्थन किया. हालांकि आखिरी दो हफ्तों में हिना खान, प्रियांक शर्मा और लव की तरफ उनका झुकाव अधिक देखा गया.
बिग बॉस के घर में सपना चौधरी की विकास गुप्ता और पुनीश से दोस्ती नहीं देखने को मिली है. लेकिन बेघर होकर एक वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में उन्होंने विकास गुप्ता को अच्छा इंसान बताया है. सपना ने कहा, 'मुझे बस विकास के गेम खेलने का तरीका पसंद नहीं है. बाकी जब वो बाहर आएंगे, तो उनसे अच्छी बनेगी. वो एक अच्छे इंसान है.' वहीं सपना ने अर्शी खान को बहुत फनी बताया.
'हिना मेरी सबसे अच्छी दोस्त'
सपना ने हिना खान की तारीफ की है और हिना को ही सिर्फ अपना दोस्त बताया है. उन्होंने कहा कि हिना हमेशा स्टेंड लेती है. जितना हो सकता है, हिना गलती होने पर लड़कों को समझाने की कोशिश करती हैं. लेकिन किसी को समझाने की भी एक लिमिट होती है.
बता दें, शनिवार के एपिसोड में सलमान खान ने हिना की काफी क्लास लगाई थी. सलमान का कहना था कि वो प्रियांक को गलत होने पर समझाने की कोशिश नहीं करती हैं.
हितेन को साइलेंट प्लेयर
शुरुआत से देखा गया कि सपना ने हितेन तेजवानी को एक भाई की तरह सम्मान दिया है लेकिन फिर धीरे-धीरे हितेन उनके दिल उतरते गए. इस पर सपना ने कहा कि हितेन एक साइलेंट प्लेयर हैं, वो अच्छा खेल रहे हैं. लेकिन एक ही तरफ बैठना और उन्हीं की ही सुनना गलत है.
सपना का कहना है कि हितेन चाहते, तो वो झगड़ों का सुलह करा सकते थे. लेकिन वो सिर्फ दूसरी टीम का साथ देते रहे. सपना की शिकायत है कि हितेन ने उन्हें कभी नहीं समझाया.
पुनीश-बंदगी की जोड़ी से कोई समस्या नहीं
शो के शुरुआत में सपना और पुनीश के बीच आपस में अच्छे संबंध थे. दोनों एक दूसरे को भाई-बहन की तरह ट्रीट करते थे. लेकिन फिर धीरे-धीरे सपना-पुनीश के काफी झगड़े हुए और दोस्ती दुश्मनी में बदल गई. सपना ने कहा, उन्हें पुनीश-बंदगी की मोहब्बत से कोई दुश्मनी नहीं. क्योंकि अगर भाई खुश है, तो उन्हें कोई आपत्ति नहीं है.
ये भी पढ़ें- बिग बॉस: ‘बेघर’ सब्यसाची ने हिना को बताया फेक, अर्शी की जमकर तारीफ
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)