ADVERTISEMENTREMOVE AD

बिग बाॅस 9 - 63वां दिनः डोरमैट बनकर रह गया है घर का ‘गुड बॉय’?

जानिए कि इस हफ्ते कौन छोड़कर गया है बिग बॉस हाउस को...

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बिग बाॅस सीजन 9 को शुरू हुए 10 सप्ताह हो चुके हैं और ये बात साफ हो चुकी है कि इस घर में रहने वाले हर शख्स का अपना एक गेम-प्लान है. ऐसे में दर्शकों को ये समझ में आने लगा है कि कौन किसका टारगेट है, कौन दिखावटी है और कौन बेचारा है. पर घरवाले अब भी इन बातों से अनजान हैं. कल का दिन सबकी पोल-पट्टी खोलने का दिन रहा. सबकुछ सामने आ गया. पर इन खतरनाक खुलासों से पहले हुआ सलमान का ये बेजोड़ डांस.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कौन है टारगेट, कौन है खतरा और कौन है जीरो

रविवार का दिन और सलमान का साथ. ऐसे में कुछ खास होना तो तय ही था. उन्होंने घरवालों को एक ऐसा काम दिया जिससे ये साफ हो गया कि कौन किसे अपना जानी दुश्मन मानता है और किसे बेकार. सलमान ने प्रत्येक घरवाले को दूसरे घरवालों को टारगेट, खतरा और जीरो की कैटगरी में रखने का कहा. सलमान की इस तरकीब ने हर घरवाले के गेम-प्लान को साफ कर दिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जानते हैं किसने कहा घर को बाय-बाय

कल का दिन घर से किसी एक सदस्य की विदाई का दिन था, लेकिन सलमान ने इतनी जल्दी उस घरवाले का नाम नहीं बताया. सलमान ने बताया कि जब अमन घर से गए तो उन्हें वाकई यकीन नहीं हुआ था.वो उन्हें एक मजबूत खिलाड़ी के तौर पर देखते थे. पर उन्होंने ये भी कहा कि जरूरी नहीं कि दर्शक वही चाहें या सोचें जो वो सोचते हैं. उन्होंने घरवालों को ये कहकर डरा दिया कि जो शख्स आज घर छोड़कर जाने वाला है वो भी एक मजबूत खिलाड़ी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कुछ समय के लिए सबको सस्पेंस में डालने के बाद सलमान ने जब कंवलजीत का नाम लिया तब कहीं जाकर कीथ और ऋषभ ने चैन की सांस ली.

कीथः हीरो हैं या फिर डोरमैट?

बिग बाॅस के गुड ब्वाॅय कीथ को हम सभी प्यार करते हैं लेकिन घरवाले उनके प्रति अलग-अलग सोच रखते हैं. हां ये सच है कि वो मानते हैं कि कीथ एक बेहतरीन इंसान हैं लेकिन धीरे-धीरे वो गुमशुदा होने की कगार पर पहुंच चुके हैं.

तो आखिर क्या लिखा है कीथ के भाग्य में? क्या वो वाकई सिर्फ एक डोरमैट भर बनकर रह जाएंगे या फिर एक मजबूत प्रतिद्वंद्वी बनकर उभरेंगे? बिग बाॅस देखते रहिए, बहुत जल्द आपको इस सवाल का जवाब मिल जाएगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×