बॉलीवुड के खाते में एक और बायोपिक जुड़ने जा रही है और ये बायोपिक होगी महिला क्रिकेट कप्तान मिताली राज के ऊपर. मंगलवार को ही ये खबर आई कि वायकॉम 18 मोशन पिक्चर्स ने मिताली पर बनने वाली बायोपिक के राइट्स ले लिए हैं. हालांकि अभी ये साफ नहीं हुआ है कि पर्दे पर मिताली का रोल कौन करेगा.
वायकॉम 18 मोशन पिक्चर्स ने 'क्वीन', 'मांझी : द माउंटेन मैन', 'भाग मिल्खा भाग', 'मैरी कॉम' और 'टॉयलेट- एक प्रेम कथा' जैसी फिल्में बनाई हैं.
इस खबर से मिताली काफी खुश नजर आईं.
मैं ‘वायकॉम-18 मोशन पिक्चर्स’ के साथ जुड़कर काफी खुश हूं. आशा है कि इस फिल्म से युवा महिलाओं को खेल को एक करियर के तौर पर चुनने की प्रेरणा मिलेगी.मिताली राज, भारतीय महिला क्रिकेटर
रन मशीन कही जाने वाली मिताली पर क्यों बन रही है फिल्म?
- महिला अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में मिताली सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी हैं. उन्होंने वनडे में 6,000 रन बनाए हैं.
- इसके अलावा, मिताली वनडे में लगातार सात अर्धशतक लगाने वाली पहली महिला खिलाड़ी हैं.
- वह पहली ऐसी खिलाड़ी भी हैं, जिनकी कप्तानी में राष्ट्रीय टीम दो बार (2005, 2017) में आईसीसी वनडे विश्व कप के फाइनल में पहुंची.
- मिताली को 2015 में पद्म श्री से सम्मानित किया था, इसके अलावा उन्हें अर्जुन पुरस्कार भी मिल चुका है.
फैशन मैग्जीन के कवर पर भी मिताली
फैशन मैग्जीन 'वोग' ने 10वीं एनिवर्सिरी के मौके तीन कवर फोटो रिलीज किए. इनमें से एक पर मिताली राज भी नजर आईं उनके साथ. शाहरुख खान और उद्योगपति मुकेश अंबानी की पत्नी और आईपीएल टीम मुंबई इंडियंस की मालकिन नीता अंबानी भी हैं.
इन पर भी बनेगी फिल्म
- झूलन गोस्वामी
मिताली से पहले भारतीय महिला टीम की तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी के जीवन पर भी फिल्म बनाने का ऐलान हो चुका है. इस बायोपिक का नाम ‘चाकदह एक्सप्रेस’ रखा गया है, जिसमें झूलन के गृहनगर नादिया से 2017 महिला विश्व कप फाइनल तक की कहानी होगी.
- साइना नेहवाल
बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल पर भी बायोपिक बन रही है, जिसमें उनका किरदार श्रद्धा कपूर कर रही हैं. इसके लिए श्रद्धा ने प्रैक्टिस भी शुरू कर दी है और वो खुद बैडमिंटन कोर्ट में जाकर पसीना बहा रही हैं.
- कपिल देव
साल 1983 में भारत को क्रिकेट वर्ल्ड कप में मिली जीत की कहानी पर बेस्ड फिल्म की तैयारी चल रही है. इस फिल्म में एक्टर रणवीर सिंह को कप्तान कपिल देव के तौर पर देखा जाएगा. हालांकि कपिल देव ने कहा है कि ये फिल्म 1983 वर्ल्डकप की जीत पर बनेगी, न कि उनकी जिंदगी पर.
- अभिनव बिंद्रा
फिल्म मिर्ज्या से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले एक्टर और अनिल कपूर के बेटे हर्षवर्धन कपूर, अभिनव ब्रिंदा की बायोपिक में नजर आएंगे. हर्ष के साथ रियल लाइफ के पापा अनिल कपूर भी रील लाइफ में होंगे.
अब बस इन फिल्मों के आने का इंतजार है. क्या ये फिल्में भी एम एस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी, मिल्खा सिंह या मैरी कॉम जैसा कमाल दिखा पाएंगी?
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)