ADVERTISEMENTREMOVE AD

बिपाशा बासु बोलीं- ‘ठग महिला ने लगाए हैं मुझपर आरोप’

बिपाशा गुस्से में है, आयोजकों ने लगाया है बेईमानी का आरोप

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female
बिपाशा बासु पर ये आरोप लगाया गया है कि उन्हें इंडिया पाकिस्तान फैशन शो में हिस्सा लेने के लिए लंदन बुलाया गया था लेकिन उन्होंने आखिर वक्त पर फैशन शो में आना कैंसल कर दिया. आयोजकों का आरोप है कि उनके पैसे से बिपाशा ने अपना हनीमून मना लिया

अब बिपाशा ने इस आरोप का जवाब दिया है, बिपाशा ने कहा है कि

‘‘यह ठग औरत काम के बारे में मेरे नियमों के बारे में बकवास कर रही है. अपने लंबे करियर में मैंने कभी इस तरह काम नहीं किया है.”

क्या है पूरा मामला?

दरअसल आयजकों की टीम की अहम सदस्य रोनिता शर्मा रेखी ने एक अंग्रेजी अखबार को दिए इंटरव्यू में ये आरोप लगाए हैं.

बिपाशा चाहती थीं कि उनके पति करण सिंह ग्रोवर को भी लंदन हमारे खर्चे पर ले जाया जाए और स्टे 5 दिन और बढ़ा दी जाए. हमने मेफेयर होटल में सारे इंतजाम कर दिए, लेकिन वहां कोई और रूम खाली नहीं था इसलिए बाकी बचे दिनों की बुकिंग मोंटकाम होटल में कर दी गई. इस होटल का चार्ट 600 पाउंड प्रतिदिन था. उनकी जरूरतों का पूरा ख्याल रखा गया था और एडवांस रकम भी दे दी गई थी. जैसे ही बिपाशा लंदन एयरपोर्ट पर उतरीं हमने उन्हें दो लोकर सिम कार्ड भी दिए, लेकिन बिपाशा ने वो सिम कार्ड मेरे चेहरे पर दे मारा, क्योंकि उसनें सिर्फ 5 पाउंड का रीचार्ज था. वहां तकरीबन 20 लोग हमें देख रहे थे. और ये नखरे होटल पहुंचने तक बढ़ते ही चले गए. इवेंट से पहले बिपाशा ने खुद को कमरे में बंद कर लिया और मुझे ब्लॉक कर दिया, हम लाख कोशिश करते रहे लेकिन बिपाशा ने आखिरी वक्त तक दरवाजा नहीं खोला. 
रोनिता शर्मा रेखी, सदस्य, आयोजक टीम

रोनिता का ये भी कहना है कि बिपाशा की वजह से आयोजक कंपनी को 7800 पाउंड का नुकसान हुआ है. इसमें ट्रैवल खर्च नहीं जोड़ा गया है. उन्होंने इस पैसे का इस्तेमाल हनीमून मनाने के लिए किया और हम इसके खिलाफ कानूनी जंग लड़ेंगे और ब्रिटेन में काम करने से उन्हें बैन करने तक की लड़ाई लड़ेंगे.

इसके जवाब मे बिपाशा ने सिर्फ दो ट्वीट कर जवाब दिया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×