ADVERTISEMENTREMOVE AD

बर्थडे स्पेशल: जूही चावला के 5 दिलकश अंदाज, आपको दीवाना बना देंगे

जूही चावला का मजाकिया और चुलबुला अंदाज आज भी कायम है.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

90 के दशक की बॉलीवुड की बेहतरीन एक्ट्रेस जूही चावला आज अपना 52वां जन्मदिन मना रहीं हैं. फिल्मी पर्दे पर शाहरुख खान के साथ उनकी नटखट जोड़ी ने लोगों का दिल जीत लिया था. जूही का मजाकिया और चुलबुला अंदाज आज भी कायम है.

उनके जन्मदिन पर हम लेकर आए हैं उनकी फिल्मों के कुछ ऐसे अंदाज, जिन्हें देखकर आपका दिल खुश हो जाएगा.

‘यस बॉस’ में जूही का अंदाज

जूही चावला का मजाकिया और चुलबुला अंदाज आज भी कायम है.

1997 में आई फिल्म यस बॉस जूही और शाहरुख की बेहतरीन फिल्मों में से एक है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जूही का नटखट अंदाज

जूही चावला का मजाकिया और चुलबुला अंदाज आज भी कायम है.
जूही चावला 
( फोटो:YouTube/Venus Movies )

जूही की सिर्फ आंखें, मुस्कुराहट और उनके डिंपल ही नहीं लोग उनके एक्सप्रेशन के भी उतने ही दीवाने हैं.

0

कंफ्यूजन में जूही

जूही चावला का मजाकिया और चुलबुला अंदाज आज भी कायम है.
जूही का कंफ्यूजन वाला अंदाज
(फोटो:YouTube/Tips Music)

1993 में आई फिल्म ‘हम हैं राही प्यार के’ में जूही का ये एक्सप्रेशन तो आपको याद ही होगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जूही का नटखट अंदाज

जूही चावला का मजाकिया और चुलबुला अंदाज आज भी कायम है.
जूही का नटखट अंदाज
(फोटो: YouTube/PremGatha Geet)

1993 में आई ‘डर’ फिल्म में शाहरुख के ‘साइको’ किरदार ने सबको डरा दिया, लेकिन जूही की दिलकश अदाओं ने फिल्म को सुपरहिट बना दिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कुछ भी कहो जूही हैं तो ‘बेस्ट’

जूही चावला का मजाकिया और चुलबुला अंदाज आज भी कायम है.
‘फिर भी दिल है हिंदुस्तानी’ में जूही चावला का अंदाज  
फोटो:YouTube/BollywoodSongs)

साल 2000 में आई फिल्म ‘फिर भी दिल है हिंदुस्तानी’ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने में कामयाब रही. फिल्म में जूही और शाहरुख के कॉमिक रोल ने लोगों को उनका दीवाना बना दिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जूही को देख आमिर के एक्सप्रेशन

जूही चावला का मजाकिया और चुलबुला अंदाज आज भी कायम है.
आमिर खान 
(फोटो:Giphy)

अब जूही को देखने के बाद कैसा होता है आमिर खान का एक्सप्रेशन, देखिए...

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×