ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘ब्लैक विडो’ का टीजर रिलीज, स्कारलेट जोहानसन का ताबड़तोड़ एक्शन

फैंस का इंतजार खत्म, ‘ब्लैक विडो’ का पहला ट्रेलर रिलीज

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

मार्वल के फैंस जिस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, आखिर उसका पहला टीजर सामने आ गया है. एवेंजर नताशा रोमनऑफ उर्फ 'ब्लैक विडो' का पहला टीजर मार्वल ने रिलीज कर दिया है. फैंस हमेशा से ब्लैक विडो की कहानी जानना चाहते थे. इस फिल्म में उनकी ये हसरत पूरी हो जाएगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
ये फिल्म ‘कैप्टन अमेरिका: सिविल वॉर’ और ‘एवेंजर्स: इनफिनिटी वॉर’ के बीच बेस्ड है. टीजर में नताशा का परिवार और उनकी बहन येलेना बेलोवा को भी दिखाया गया है.

'ब्लैक विडो' में स्कार्लेट जोहानसन, डेविड हार्बर, फ्लोरेंस पग और रेचल वाइज़ लीड रोल में हैं. अगले साल 1 मई को रिलीज होगी और इससे मार्वल के फेज 4 का आगाज होगा.

इसके बाद 'द एटरनल्स' 6 नवंबर को रिलीज होगी. 'द एटरनल्स' में एंजलीना जोली, सलमा हयाक, रिचर्ड मैडन, कुमैल ननजियानी और किट हैरिंगटन लीड रोल में होंगे.

मार्वल फेज फोर फिल्मों में जिनकी घोषणा हुई है, वो हैं: ब्लैक विडो (1 मई, 2020), फैल्कन एंड द विंटर सोल्जर (2020), द एटरनल्स (6 नवंबर, 2020), शांग-ची एंड द लेजेंड ऑफ टेन रिंग्स (12 फरवरी, 2021), वांडा विजन (2021), डॉक्टर स्ट्रेंज एंड द मल्टीयूनिवर्स मैडनेस (7 मई, 2021), लोकी (2021), वॉट इफ...? (2021), हॉकआई (2021) और थॉर: लव एंड थंडर (5 नवंबर, 2021).

'ब्लैक विडो' अमेरिका में रिलीज होने से पहले भारत में रिलीज होगी. डिजनी इंडिया के हेड ने कुछ दिनों पहले बताया था कि 'ब्लैक विडो' अमेरिका से एक दिन पहले भारत में रिलीज होगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×