ADVERTISEMENTREMOVE AD

बॉलीवुड में करीना के 20 साल:करियर और आमिर-सैफ पर क्या बोलीं करीना?

करीना ने अपने लंबे करियर का श्रेय अपने फैन्स को दिया है

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपुर खान ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में 20 साल पूरे कर लिए हैं. करीना ने अपने लंबे करियर का श्रेय अपने फैंस को दिया है. उन्होनें कहा कि वो पूरी जिंदगी ऐसे हीं काम करते रहना चाहती हैं. क्योंकि अभिनेत्रियों का करियर कभी खत्म नही होता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जेपी दत्ता की 2000 में आई फिल्म ‘रिफ्यूजी’ से बॉलीवुड में एंट्री करने वाली करीना (39) ने कहा कि अब भी उनका करियर शानदार चल रहा है और उन्हें ऐसी फिल्मों में काम करने का मौका मिल रहा, जिसे वह हमेशा से करना चाहती थी.

करीना ने कहा,

‘‘मेरा अब तक का सफर काफी सफल रहा है, और मैं काफी खुश हूं कि मैं अब वह कर सकती हूं जो मैं करना चाहती हूं. मैं यकीनन पूरी जिंदगी काम करना चाहती हूं क्योंकि यह मुश्किल है. दरअसल, लोगों का कहना है कि अभिनेत्रियों का करियर सीमित होता है.’’

करीना ने अपने 20 साल के करियर में ‘चमेली’, ‘अशोका’, ‘ओमकारा’, ‘जब वी मेट’ जैसी फिल्मों में यादगार भूमिकाएं निभाई हैं.

उन्होंने कहा, ‘‘ दो दशक बाद शादीशुदा और एक बच्चे की मां होने के बावजूद जो प्यार और समर्थन मुझे प्रशंसकों से मिलता है, वह कमाल का है. ये मेरे लंबे करियर का कारण है. मेरे प्रशंसकों ने हमेशा मेरा समर्थन किया है और इसी वजह से आज मैं इस मुकाम पर हूं.’’

सैफ ने कभी नही लिया हिसाब

करीना ने अपने पति सैफ अली खान की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने हमेशा उनका साथ दिया है.

उन्होंने कहा, ‘‘ उन्होंने (सैफ) मुझसे कभी नहीं पूछा कि मैं कौन सी फिल्म कर रही हूं लेकिन उन्होंने हमेशा मेरा साथ दिया है. हम उनके काम के बारे में काफी बात करते हैं लेकिन वह कभी मुझसे नहीं पूछते कि मैं कौन सी फिल्म कर रही हूं. वह मुझसे बस यह पूछते हैं कि मैं घर कब आउंगी क्योंकि उन्हें मेरे साथ समय बिताना होता है लेकिन इसके अलावा कोई औपचारिकताएं नहीं है.’’

मेरे नजरों में आमिर एक दिग्गज अभिनेता-करीना

करीना इन दिनों आमिर खान के साथ फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ की शूटिंग में व्यस्त हैं. यह टॉम हैंक्स की ‘फॉरेस्ट गंप’ का हिंदी रिमीक है.

करीना और आमिर इससे पहले फिल्म ‘3 इडियट्स’ और ‘तलाश’ में एक साथ काम कर चुके हैं.

करीना ने कहा,

‘‘ मैं उम्मीद करती हूं कि मुझे हमेशा आमिर के साथ काम करने का मौका मिलेगा. मेरी नजरों में वह एक दिग्गज (अभिनेता) हैं. मैं उनका बहुत सम्मान करती हूं.’’

फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ के बाद वह करण जौहर की फिल्म ‘तख्त’ में नजर आएंगी. इससे पहले उन्होंने करण के साथ 2001 में आई फिल्म ‘कभी खुशी कभी गम’ में काम किया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×