हमसे जुड़ें
ADVERTISEMENTREMOVE AD

'कुली','मर्द'...फिल्मों के लेखक प्रयाग राज का निधन, बॉलीवुड दिग्गजों ने जताया शोक

Prayag Raj Death: उनके बेटे आदित्य के मुताबिक शनिवार शाम को बांद्रा स्थित उनके आवास पर प्रयाग राज का निधन हुआ.

Published
'कुली','मर्द'...फिल्मों के लेखक प्रयाग राज का निधन, बॉलीवुड दिग्गजों ने जताया शोक
i
Hindi Female
listen

रोज का डोज

निडर, सच्ची, और असरदार खबरों के लिए

By subscribing you agree to our Privacy Policy

हिंदी सिनेमा (Hindi Cinema) के मशहूर पटकथा लेखक प्रयाग राज (Prayag Raj) का 88 साल की उम्र में निधन हो गया. उन्होंने अमिताभ बच्चन अभिनीत ब्लॉकबस्टर फिल्म 'अमर अकबर एंथोनी', 'नसीब' और 'कुली' के लिए काम किया था. इन फिल्मों के लिए काम करने के बाद प्रयाग राज को काफी शोहरत मिली थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

PTI से बात करते हुए कि आदित्य ने बताया कि शनिवार को शाम 4 बजे बांद्रा स्थित आवास पर उनका निधन हुआ. वो करीब दस सालों से दिल की बीमारी और कई अन्य परेशानियों से जूझ रहे थे.

प्रयाग राज ने अमिताभ बच्चन के द्वारा अभिनीत फिल्मों 'नसीब', 'सुहाग', 'कुली' और 'मर्द' की कहानी लिखी थी. एक लेखक के रूप में उन्होंने 100 से ज्यादा फिल्मों और कुछ फिल्मों में गीतकार के रूप में काम किया.

प्रयाग राज के बेटे आदित्य के मुताबिक, शनिवार (23 सितंबर) शाम को बांद्रा स्थित उनके आवास पर प्रयाग राज का निधन हुआ.
प्रयाग राज ने राजेश खन्ना की अभिनीत फिल्म 'रोटी', धर्मेंद्र-जीतेंद्र की 'धरम वीर' और 'अमर अकबर एंथोनी' की पटकथा में योगदान देने के अलावा अमिताभ बच्चन, रजनीकांत और कमल हासन अभिनीत फिल्म 'गिरफ्तार' भी लिखी.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

एक लेखक के तौर पर प्रयाग राज आखिरी फिल्म स्वर्गीय एस रामनाथन द्वारा निर्देशित 'जमानत' थी.

प्रयाग राज का अंतिम संस्कार रविवार सुबह मुंबई में दादर के शिवाजी पार्क श्मशान घाट में किया गया. इसमें परिवार और फिल्म जगत के उनके कई दोस्त शामिल हुए.

अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने रविवार को लिखा- "पिछली शाम हमने अपने महान फिल्म उद्योग का एक और स्तंभ खो दिया."

प्रयाग राज की कलम से लिखी गई फिल्म 'हिफाज़त' में काम करने वाले अनिल कपूर ने कहा कि वह इंडस्ट्री के दिग्गज के निधन से दुखी हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

फिल्म के सेट से प्रयाग राज के साथ एक तस्वीर के साथ अनिल कपूर ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि मैं दिवंगत प्रयाग राज को खोने से दुखी हूं. 'हिफाज़त' में उनके साथ काम करना सौभाग्य की बात थी. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे.

फिल्म 'अमर अकबर एंथोनी' की अभिनेत्री शबाना आजमी ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि लेखक, निर्देशक, अभिनेता प्रयाग राज के निधन के बारे में सुनकर दुख हुआ. RIP

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
और खबरें
×
×