ADVERTISEMENTREMOVE AD

मैं खुद को बचपन में कबाड़ी समझती थी: अनुष्का शर्मा

अनुष्का ने अपनी इस बचपन की आदत का खुलासा ‘यार मेरा सुपरस्टार’ के सेट पर किया.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा खुद को बचपन में कबाड़ इकट्टा करने वाली मानती थी क्योंकि उन्हें रैपर जमा करने का बहुत शौक था. अनुष्का ने अपनी इस बचपन की आदत के बारे में टेलीविजन शो 'यार मेरा सुपरस्टार' के सेट पर बताया. वह यहां अपनी आने वाली फिल्म 'फिल्लौरी' के प्रमोशन के लिए दिलजीत दोसांज के साथ गई थी.

जब एंकर संगीता ने अनुष्का से कहा कि उसने सुना है कि जब वह छोटी थीं तो चॉकलेट के रैपर इकट्ठा करती थीं. इस पर अनुष्का ने कहा, "मेरी मम्मी इसके लिए मुझे बहुत मारती थीं."

अनुष्का ने कहा, "हमारे घर के पास मेरा स्कूल था, इसलिए सड़क पर जाते हुए रास्ते में जहां भी मुझे रैपर दिखते, मैं उठा लेती थी और यहां तक मैं चॉकलेट के रैपर भी उठा लेती थी. मुझे लगता था कि मैं कबाड़ जमा करने वाली हूं."

ADVERTISEMENTREMOVE AD
मैं रैपर इकट्ठा करके जूतों के डब्बे में रख दिया करती थी और फिर डिब्बे को अलमारी में संभाल कर रखती थी. एक दिन मेरी मां ने अलमारी खोली और उन्हें कुछ चीटियां नजर आईं. इसके बाद वह बहुत गुस्सा हुईं और चिल्लाते हुए कहा कि तुम्हारा दिमाग खराब है, जो यह सब रखती हो. मैंने बहुत गंभीरता से कहा कि मॉम यह मेरी कलेक्शन है और उन्होंने कहा कि यह किस तरह की कलेक्शन है? मैं स्टैंप और सिक्के इकट्ठा करती थी. मेरे पास बहुत अच्छी स्टैंप और सिक्कों का कलेक्शन था और यह मेरा शौक था.
अनुष्का शर्मा, अभिनेत्री

इस एपिसोड का प्रसारण ‘जूम’ चैनल पर शानिवार को होगा.

पढ़ें- क्यों बॉलीवुड के सितारों को सता रहा है अनुष्का का भूत?

-इनपुट आईएएनएस से

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×