ADVERTISEMENTREMOVE AD

भंसाली पर हमले के खिलाफ एकजुट हुआ बॉलीवुड, जानें किसने क्या कहा?

राम गोपाल वर्मा: अगर एक देश अपने कलाकारों को गुंडों से बचाने में नाकामयाब रहता है तो उसे देश कहलाने का हक नहीं है.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

जयपुर में फिल्म पद्मावती की शूटिंग के दौरान संजय लीला भंसाली पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया. लोगों ने भंसाली से हाथापाई की और उनके कपड़े तक फाड़ने की कोशिश की. हमला करने वाले करणी सेना से संबंधित लोग बताए जा रहे हैं.

भंसाली पर हमला किए जाने को लेकर बॉलीवुड में फिल्म निर्देशकों से लेकर एक्टर्स ने भी घटना पर गुस्सा जताया है. अनुराग कश्यप, फरहान अख्तर और करन जौहर जैसे निर्देशकों ने जमकर विरोध किया है.

करणी सेना के कायराना हमले पर अनुराग कश्यप बेहद नाराज हुए. उन्होंने ट्विटर पर लिखा.

क्या पूरी फिल्म इंडस्ट्री एकजुट होकर स्टैंड ले सकती है ताकि जता सके कि वो इन घटिया हरकतों से डरने वाली नहीं है. करणी सेना, तुम लोगों ने मुझे राजपूत होने पर शर्मिंदा किया है. कायर लोग. हिंदू कट्टरवादी अब ट्विटर से निकल कर असली दुनिया में पहुंच गए हैं. हिंदू आतंकवाद अब मिथक नहीं रह गया है.
अनुराग कश्यप

घटना पर फरहान अख्तर ने फिल्म इंडस्ट्री के लोगों से एक साथ आने की अपील की. उन्होंने लिखा,

फिल्म जगत के साथियों, अगर हम लगातार हो रही इन गुंडागर्दी की घटनाओं के खिलाफ इकट्ठे नहीं हुए तो ये और बुरा होने वाला है. अगर आपको वो ( भंसाली) जो बना रहे हैं, पसंद नहीं है तो फिल्म मत देखिए. मारपीट करने से क्या होगा? मैं इंतजार कर रहा हूं कि कितने लोगों को भंसाली और उनकी टीम पर हमला किए जाने के मामले में सजा मिलती है. पर्याप्त सबूत मौजूद हैं.
फरहान अख्तर

पिछले दिनों ऐ दिल है मुश्किल की रिलीज को लेकर विरोध झेल चुके करण जौहर ने लिखा,

संजय भंसाली के साथ जो हुआ उस पर मैं स्तब्ध हूं. यह वो समय है जब एक इंडस्ट्री के बतौर हमें अपने लोगों के साथ खड़ा होना होगा. मैं खुद फिल्म की शूटिंग के दौरान इस तरह की दिक्कतों का सामना कर चुका हूं. मैं संजय के जज्बात समझ सकता हूं. मैं उनके साथ हूं. संजय लीला भंसाली के साथ जो हुआ मैं उससे उबर नहीं पा रहा हूं. मैं असहाय और गुस्सा महसूस कर रहा हूं.
करण जौहर

फिल्म जोधा अकबर के दौरान भी करणी सेना ने हंगामा किया था. फिल्म के निर्देशक आशुतोष गोवरीकर ने भंसाली पर हुए हमले के विरोध में लिखा,

यह डराने, स्तब्ध करने वाला है. हमें जो बनाना है उसे करना बंद नहीं करना होगा. संजय, मैं आपके साथ हूं.
आशुतोष गोवरीकर

राम गोपाल वर्मा ने अपनी नाराजगी बेहद कड़े शब्दों में जताई.

भंसाली एक कलाकार हैं. और अगर एक देश अपने कलाकारों को गुंडों से बचाने में नाकामयाब रहता है तो उसे देश कहलाने का हक नहीं है. यह मजाक है कि फिल्म निर्माताओं का सेंसर बोर्ड से विवाद रहता है. भंसाली पर हमले ने बता दिया कि कोई भी ******* भी सेंसर बोर्ड बन सकता है.
राम गोपाल वर्मा

एक्टर रितिक रोशन ने लिखा, ‘मिस्टर भंसाली, मैं आपके साथ हूं, यह बेहद गुस्सा दिलाने वाला है.’

बिपाशा बसु के मुताबिक ‘इस शर्मिंदगी भरे काम के लिए जिम्मेदार लोगों को सजा मिलनी चाहिए. जो हुआ उससे डरी हुई हूं.’

अनुष्का शर्मा ने भी घटना पर गुस्सा जाहिर किया,

संजय लीला भंसाली के सेट पर जो हुआ उससे मैं डरी और स्तब्ध हूं. विचारों में कितनी भी असमानता इस व्यवहार को सही सिद्ध नहीं कर सकता.
अनुष्का शर्मा

गैंग्स अॉफ वासेपुर फेम हुमा कुरैशी ने घटना पर सवाल उठाते हुए लिखा,

इन गुंडों को मेरे देश की नैतिकता और इतिहास का रक्षक किसने बनाया. मेरा इंडिया इतना ओछा नहीं है.
हुमा कुरैशी

स्वरा भास्कर ने भी नाराजगी जताते हुए ट्विटर पर लिखा, ‘संजय लीला भंसाली को उन्हीं के सेट पर गुंडों ने थप्पड़ मार दिया. सहिष्णु भारत का शानदार उदाहरण! शेम’

करणी सेना के लोगों को अलाउद्दीन खिलजी और रानी पद्मावती कथित रूप से फिल्माए जा रहे लव सीन पर आपत्ती है. फिल्म में खिलजी का किरदार रणवीर सिंह और पद्मावती का किरदार दीपिका पादुकोण निभा रही हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×