ADVERTISEMENTREMOVE AD

'गहराइयां' से पहले एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर, बेवफाई पर बनीं ये 8 बॉलीवुड फिल्में

बॉलीवुड की 8 फिल्में जो बेवफाई, एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर और उलझी हुई शादियों की कहानी हैं.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

वेलेंटाइन वीक में प्यार की खुशबू हवाओं में है और ऐसे में बेवफाई और धोखे जैसी बातें फीकी पड़ जाती हैं, लेकिन इस बीच बॉलीवुड फिल्म 'गहराइयां' (Gehraiyaan) 11 फरवरी को रिलीज हुई है जो उलझे हुए रिश्तों और बेवफाई की कहानी को ही दिखाती है. फिल्म को शकुन बत्रा ने डायरेक्ट किया है. दीपिका पादुकोण, सिद्धांत चतुर्वेदी, अनन्या पांडे और धैर्य करवा इस फिल्म में लीड रोल में हैं और इसकी स्टारकास्ट दर्शकों में फिल्म देखने के एक्साइटमेंट को बढ़ा रही है.

हालांकि 'गहराइयां' बॉलीवुड की ऐसी पहली फिल्म नहीं है जो बेवफाई की थीम पर बनी हो, यहां हम आपके लिए बॉलीवुड की कुछ ऐसी फिल्मों की लिस्ट लेकर आए हैं, जो बेवफाई और एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर की कहानी को दिखाती हैं-
ADVERTISEMENTREMOVE AD

सिलसिला

साल 1981 में आई यश चोपड़ा की फिल्म 'सिलसिला' में अभिताभ बच्चन, रेखा और जया बच्चन जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में थे. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई, लेकिन इसके गाने खूब हिट हुए. सबसे ज्यादा पसंद किया गया, इस फिल्म का होली सॉन्ग रंग बरसे...'सिलसिला' को आप एक टाइमलेस क्लासिक फिल्म कह सकते हैं. 'सिलसिला' की एक खास बात ये भी थी कि अमिताभ, जया बच्चन और रेखा ने आखिरी बार इसी फिल्म में साथ काम किया.

फिल्म में अमिताभ बच्चन का किरदार अमित चांदनी (रेखा) से प्यार करता है, लेकिन उसे अपने भाई की अचानक मौत के बाद शोभा (जया बच्चन) से शादी करनी पड़ती है.

बाद में अमित फिर से चांदनी के करीब आता है जो शादीशुदा है, लेकिन इसके बाद भी दोनों अपने पुराने प्यार को जगाने का फैसला करते हैं. फिल्म में कई ट्विस्ट और टर्न आते हैं और कलाकारों का कमाल का अभिनय आपको अंत तक बांधे रखता है. अमिताभ बच्चन और रेखा की कमाल की केमिस्ट्री के लिए आपको ये फिल्म जरूर देखनी चाहिए.

अर्थ

'अर्थ' को आप एक सेमी-ऑटोबायोग्राफिकल फिल्म कह सकते हैं. इसे महेश भट्ट ने डायरेक्ट किया था. फिल्म परवीन बाबी के साथ उनके एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर पर बेस्ड थी. इसमें शबाना आजमी और कुलभूषण खरबंदा जैसे कलाकर मुख्य भूमिका में थे. इसे आप ऑल टाइम मस्ट वॉच मूवी कह सकते हैं.

फिल्म में इंदर (कुलभूषण खरबंदा) और पूजा (शबाना आजमी) शादीशुदा कपल हैं. लेकिन बाद में इंदर के जीवन में कविता (स्मिता पाटिल) आती है और वो पूजा को छोड़कर चला जाता है.
इसके बाद पूजा टूट जाती है और अलग रहना शुरू कर देती है. ये फिल्म न सिर्फ शादी के रिश्ते में बेवफाई की कहानी को दिखाती है, बल्कि पूजा यानी शबाना आजमी के किरदार के खुद की पहचान को ढूंढने की भी कहानी है. ये खूबसूरत फिल्म अपने समय से आगे बढ़कर थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मर्डर

इमरान हाशमी, मल्लिका शेरावत और अस्मित पटेल स्टारर फिल्म 'मर्डर' बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हिट साबित हुई थी. सिमरन सहगल (मल्लिका शेरावत) और सुधीर (अस्मित पटेल) शादीशुदा कपल हैं, लेकिन सिमरन को लगता है कि उसकी शादी में प्यार जैसा कुछ नहीं है. इसके बाद एक दिन अचानक वो अपने एक्स लवर सनी (इमरान हाशमी) से मिलती है और दोनों का अफेयर शुरू हो जाता है. सिमरन की मुश्किलें तब बढ़ने लगती हैं, जब सनी (इमरान हाशमी) का मर्डर हो जाता है. इसके बाद फिल्म की कहानी में और ज्यादा सस्पेंस आ जाता है.

कभी अलविदा न कहना

करण जौहर की फिल्म 'कभी अलविदा न कहना' में शाहरूख खान, रानी मुखर्जी, अभिषेक बच्चन, प्रिटी जिंटा और अमिताभ बच्चन जैसे बड़े स्टार्स थे. फिल्म की कहानी अपनी शादी से नाखुश दो कपल्स के इर्द गिर्द घूमती है. ये हैं, माया (रानी मुखर्जी) और ऋषि (अभिषेक बच्चन) और दूसरा कपल है, देव (शाहरूख खान) और रिया (प्रीटि जिंटा). ये दोनों कपल अपनी-अपनी शादी को बचाने के लिए एक दूसरे की मदद करते हैं, लेकिन होता कुछ अलग है. सबकुछ एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर में बदल जाता है. फिल्म थोड़ी लंबी है, लेकिन इसके डायलॉग्स और गाने अच्छे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

लाइफ इन ए मेट्रो

साल 2007 में आई अनुराग बासु की फिल्म 'लाइफ इन ए मेट्रो' अपनी पावरफुल स्टारकास्ट, अच्छी स्टोरीलाइन और कमाल के स्क्रीनप्ले की वजह से काफी पसंद की गई. ये फिल्म एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर की स्टोरी है, साथ ही बड़ी खूबसूरती से शादी के विचार, प्यार और बेवफाई की कहानी को भी दिखाती है. 'लाइफ इन ए मेट्रो' बड़ी स्टारकास्ट के साथ बनाई गई थी जिसमें कई किरदार थे, लेकिन इसकी स्टोरी का इम्पैक्ट कमाल का था. ये एक मस्ट वॉच फिल्म है.

द लंचबॉक्स

साल 2013 में आई फिल्म 'लंचबॉक्स' को रितेश बत्रा ने डायरेक्ट किया था. इस फिल्म ने लोगों का दिल भी जीता और कई पुरस्कार भी अपने नाम किए. फिल्म में इरफान खान, निमरत कौर और नवाजुद्दीन सिद्दीकी मुख्य भूमिका में थे. ये फिल्म अपने आप में एक मास्टरपीस थी.

'लंचबॉक्स' की कहानी इला (निमरत कौर) और साजन (इरफान खान) की अजीब सी दोस्ती पर बेस्ड थी, जो लंचबॉक्स के साथ धीरे-धीरे प्यार में बदल जाती है. इस बीच इला को पता चलता है कि उसके पति का किसी से अफेयर चल रहा है और इसके बाद वो अपने पति को छोड़ने का फैसला कर लेती है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

रूस्तम

ये फिल्म काफी हद तक नौसेना अधिकारी केएम नानावटी और उनसे जुड़े उस मशहूर कोर्ट ट्रायल पर बेस्ड थी, जिसने भारत में Jury system को खत्म किया. फिल्म में अक्षय कुमार ने नौसेना अधिकारी रूस्तम पावरी का किरदार निभाया था. रूस्तम पावरी की पत्नी सिंथिया (इलियाना डिक्रूज) का विक्रम (अर्जन बाजवा) के साथ अफेयर होता है. रूस्तम पर विक्रम के मर्डर का आरोप लगता है, लेकिन जैसे-जैसे स्टोरी आगे बढ़ती है नए-नए राज खुलते जाते हैं. ये फिल्म एक मर्डर मिस्ट्री थी जो बेवफाई की कहानी को दिखाती है. इस फिल्म के लिए अक्षय कुमार ने बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड भी जीता.

हसीन दिलरूबा

तापसी पन्नू, विक्रांत मैसी और हर्षवर्धन राणे स्टारर फिल्म 'हसीन दिलरूबा' भी एक मर्डर मिस्ट्री थी जिसे देखकर अंत तक आपको लगता रहता है कि अब आगे क्या होगा. तापसी पन्नू का कैरेक्टर इस फिल्म में रानी का था जिसकी शादी रिशु उर्फ ऋषभ (विक्रांत मैसी) से होती है. रानी अपनी शादी से खुश नहीं है और उसे ऋषभ के भाई नील से प्यार हो जाता है. रानी और नील रिलेशनशिप में आ जाते हैं, लेकिन फिर नील, रानी को धोखा देकर वहां से भाग जाता है. वहीं जब ऋषभ को इस अफेयर के बारे में पता चलता है तो रानी की शादीशुदा जिंदगी पहले से भी ज्यादा टॉक्सिक हो जाती है और फिर उस पर ये आरोप लगता है कि उसने बेरहमी से अपने पति का मर्डर कर दिया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×