ADVERTISEMENTREMOVE AD

Qफिल्मी: एक्शन अक्षय की लाइफलाइन, ‘मिसेज सीरियल किलर’ में मनोज

एंटरटेनमेंट की बड़ी खबरें फटाफट अंदाज में 

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

सोशल मीडिया अकाउंट हैक होने की खबरों को जायरा ने नकारा

अभिनेत्री जायरा वसीम ने सोमवार को उन सभी अफवाहों को खारिज कर दिया, जिसमें कहा जा रहा था कि जब उनके बॉलीवुड छोड़ने की खबर आई, उस वक्त उनका अकाउंट हैक हो गया था. जायरा ने ट्विटर पर एक पोस्ट में कहा, "मैं यह साफ कर देना चाहती हूं कि मेरा कोई भी सोशल मीडिया अकाउंट न तो हैक हुआ था और ना ही हुआ है. मैं ही इसे चला रही हूं. अफवाहों को साझा करने और इसे फैलाने से बचना चाहिए! धन्यावाद."

‘दंगल’ और ‘सीक्रेट सुपर स्टार’ फिल्म से मशहूर हुईं जायरा ने एक दिन पहले ही फिल्मी दुनिया को अलविदा कहने का फैसला किया था, क्योंकि उन्हें लगता है कि इसकी वजह से उनका उनके धर्म से रिश्ते पर विपरीत असर पड़ रहा है.

जायरा की घोषणा पर फिल्म उद्योग से मिली जुली प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं. फिल्म प्रमोशन के लिए सोमवार को दिल्ली में आए दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर ने कहा कि उन्हें जायरा की पोस्ट पढ़ कर दुख हुआ. उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि यह एक त्रासदी है कि 16-17 साल की लड़की को इस तरह का फैसला लेना पड़ा है. मैं उसकी भावनाओं का सम्मान करता हूं और मैं उसका सम्मान करता हूं कि यह उसकी व्यक्तिगत पसंद है. लेकिन एक व्यक्ति के रूप में, मुझे दुख होता है कि 16-17 वर्ष की लड़की को अपने फलते-फूलते करियर में इस तरह का निर्णय लेना पड़ा है."

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अक्षय कुमार बोले- एक्शन मेरी लाइफलाइन

बॉलीवुड के 'खिलाड़ी' अक्षय कुमार ने रोहित शेट्टी की फिल्म 'सूर्यवंशी' के बिहाइंड द सीन एक्शन दृश्यों की झलक दिखाई. अक्षय ने सोमवार को ट्वीट किया, "जिस दिन से अभिनय मेरी किस्मत बन गई, एक्शन मेरी लाइफलाइन बन गया. 'सूर्यवंशी' में विशुद्ध एक्शन आपको बताएगा कि मुझे अंदर से अभी भी यह रोमांचित क्यों करता है."

इस पोस्ट के साथ एक वीडियो डाला गया है, जिसमें अक्षय कार और बाइक का पीछा करने के साथ ही हेलीकॉप्टर से लटकने जैसा हैरतअंगेज स्टंट करते नजर आ रहे हैं, जबकि रोहित उन्हें निर्देशित कर रहे हैं. फिल्म के निर्माता करण जौहर हैं. यह 27 मार्च, 2020 को रिलीज होने की उम्मीद है.

0

'मिसेज सीरियल किलर' से जुड़े मनोज बाजपेयी


नेटफ्लिक्स की आने वाली सीरीज 'मिसेज सीरियल किलर' में अभिनेता मनोज बाजपेयी और मोहित रैना और रोमांच जोड़ने के लिए तैयार हैं. एक बयान में कहा गया है कि इस फिल्म, जिससे अभिनेत्री जैकलीन फर्नाडीज डिजिटल दुनिया में कदम रखने जा रही हैं. 'मिसेज सीरियल किलर' एक पत्नी के बारे में है, जिसके पति को सीरियल मर्डर के लिए फंसाया गया है और इसी के चलते वह जेल में कैद है. अब उस शख्स की बीवी को एक सीरियल किलर की ही तरह एक मर्डर पर परफॉर्म करने की जरूरत है, ताकि वह इस बात को साबित कर सके कि उसका पति बेकसूर है.

इसके निर्देशक शिरीष कुंदर हैं और उनकी पत्नी और फिल्मनिर्माता फराह खान इसकी निर्माता हैं.

मनोज ने कहा, "हमारी शॉर्ट फिल्म 'कृति' को दो साल हो गए हैं, डिजिटल की दुनिया में इसने खासी चर्चा बटोरी थी. एक निर्देशक के रूप में सेट पर शिरीष कुंदर के साथ मैंने हर पल का आनंद लिया." मोहित भी ऑन-स्क्रीन एक अलग तरह के किरदार को निभाने के लिए काफी उत्साहित हैं. उन्होंने कहा, 'मिसेज सीरियल किलर' की जिंदगी में एक संघर्षपूर्ण किरदार को लाने का मेरा अनुभव बेहतरीन था."  मोहित ने यह भी कहा, "यह नेटफ्लिक्स के साथ मेरी पहली फिल्म है और एक बार में दुनिभा भर के 14.9 करोड़ दर्शकों तक पहुंचने का विचार वास्तव में आनंददायक है."

ADVERTISEMENTREMOVE AD

'जबरिया जोड़ी' का ट्रेलर रिलीज

बॉलीवुड फिल्म 'जबरिया जोड़ी' का ट्रेलर सोमवार को लॉन्च हुआ, जिसे देखकर यह कहा जा सकता है कि यह एक मजेदार, जोशपूर्ण और दर्शकों को खुद से जोड़कर रखने वाली फिल्म है. इसके साथ ही यह दहेज और दूल्हे के अपहरण से संबंधित मुद्दों पर भी बात करती है, जिसका चलन बिहार में है.

फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर सभी कास्ट और क्रू मौजूद थे, जिनमें परिणीति, जावेद जाफरी और चंदन रॉय सान्याल शामिल थे. यह फिल्म दो अगस्त को रिलीज होगी.

इस फिल्म के निर्देशक प्रशांत सिंह ने कहा, "यह सच है कि बिहार में सालों से चली आ रही चीजों में एक है दूल्हे का अपहरण. लोग इसके बारे में जानते भी हैं, लेकिन यह कोई नहीं जानता कि उनका अपहरण क्यों किया गया. मुझे लगा कि यह लोगों के लिए जानना बड़ा ही दिलचस्प होने वाला है कि ऐसा क्यों हो रहा है." उन्होंने आगे कहा, "सामान्यत: जो दूल्हा भारी दहेज की मांग करता है, उसका अपहरण कर लिया जाता है. यह दहेज-विरोधी है और हमने इसे बेहद ही मजाकिया और हास्यपूर्ण अंदाज में पेश किया है."

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आलिया की 'मीसु' पहल में सोनाक्षी ने दिया योगदान


अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा ने आलिया भट्ट की पहल 'मी वार्डरोब इज सु वार्डरोब' (मीसु) के लिए अपने कुछ कपड़े दान किए हैं. सोनाक्षी के वार्डरोब के कपड़े 'साल्टस्काउट डॉट कॉम' पर चैरिटी नीलामी और बिक्री के लिए दो जुलाई से उपलब्ध होंगे. सोनाक्षी पहल में शामिल होने वाली दूसरी सेलेब्रिटी हैं. इस पहल का उद्देश्य बीइंग ह्यूमन-द सलमान खान फाउंडेशन के माध्यम से वंचितों की शिक्षा और स्वास्थ्य सेवा का समर्थन करना है.

आलिया ने एक बयान में कहा, “मीसु के माध्यम से, हम दोबारा इस्तेमाल और रिसाइकलिंग के बारे में जागरूकता बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं, ताकि कपड़े कूड़े के ढेर में न डाले जाएं और कचरे को कम करने में मदद मिल सके.”

उन्होंने कहा, "मैं पहल के लिए सोनाक्षी के उदार समर्थन के लिए आभारी हूं. दोस्तों और फैन्स की प्रतिक्रिया बहुत उत्साहजनक रही है और आगे चलकर हम दुनिया भर के प्रशंसकों को इको-आंदोलन का हिस्सा बनने का मौका देते हुए अन्य सेलिब्रिटी वार्डरोब्स भी पेश करने की योजना बना रहे हैं."

ये भी पढ़ें - ऋतिक का लॉलीपॉप लागेलू पर डांस, ‘कबीर सिंह’ का कलेक्शन, ENT टॉप 5

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×