ADVERTISEMENTREMOVE AD

Qफिल्मी:PM मोदी पर भोजपुरी में बायोपिक, SOTY 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

एंटरटेनमेंट की बड़ी खबरें फटाफट अंदाज में

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

अमिताभ की फिल्म चेहरे का मिस्ट्री लुक

अमिताभ बच्चन जल्द ही आनंद पंडित की अपकमिंग फिल्म 'चेहरे' में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में उनके साथ इमरान हाशमी भी नजर आएंगे. ट्रेंड एनालिस्ट तरण आदर्श ने इस फिल्म में अमिताभ की मिस्ट्री लुक को शेयर किया है.

यह पहली बार कि इमरान हाशमी-अमिताभ एक साथ किसी फिल्म में नजर आएंगे. इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई है. रूमी जाफरी के डायरेक्शन में बन रही ये फिल्म एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर है. इस फिल्म के प्रोड्यूसर आनंद पंडित हैं.

वहीं अमिताभ बच्‍चन ने सोशल मीडिया पर पोस्‍ट शेयर करते हुए फैंस को फिल्‍म की शूटिंग शुरू होने की जानकारी दी है. ये फिल्म 21 फरवरी 2020 को रिलीज होगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

SOTY 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

इस साल बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन की कमाई करने वाली लिस्ट में पांचवे नंबर पर है. करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बानी स्टूडेंट ऑफ द ईयर को पुनीत मल्होत्रा ने डायरेक्ट किया है. हालांकि ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ टाइगर श्रॉफ की दूसरी ऐसी फिल्म है, जिसने ओपनिंग डे में सबसे ज्यादा कमाई की है.

इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ लीड रोल में हैं और उनके साथ चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे, और तारा सुतारिया का डेब्यू हुआ है.

बता दें कि टाइगर श्रॉफ की पहले ही दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म 'बागी-2' है. इस फिल्म ने पहले दिन 25 करोड़ 10 लाख रुपये का बिजनेस किया था. 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' इस लिस्ट में अब दूसरे नंबर पर आ गई है. इसके बाद इस लिस्ट में बागी का पहला पार्ट है.

0

रवि किशन बनाएंगे भोजपुरी में पीएम मोदी की बायोपिक

मशहूर भोजपुरी फिल्म एक्टर रवि किशन ने कहा है कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर भोजपुरी में फिल्म बनाएंगे. गोरखपुर से बीजेपी के उम्मीदवार रवि किशन ने कहा, ‘‘ऐसा नहीं है कि राजनीति में आने के बाद मैं फिल्मों से अलग हो जाऊंगा. यहीं (गोरखपुर में) स्टूडियो बनाएंगे औेर फिल्मों की शूटिंग करेंगे. साथ में जनता की सेवा भी होगी.”

रवि ने कहा कि चुनाव के बाद वह इस फिल्मों को लेकर काम शुरू करेंगे.

बता दें कि एक्टर विवेक ओबेरॉय की फिल्म ‘पीएम नरेंद्र मोदी' पहले 11 अप्रैल को रिलीज होनी थी, लेकिन चुनाव आयोग ने आचार संहिता का हवाला देते हुए इस पर प्रतिबंध लगा दिया. अब यह फिल्म 24 मई को रिलीज होगी.

(सोर्स: प्रभात खबर)

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सलमान और कैटरीना ने IPL फाइनल से पहले किया भारत का प्रमोशन

सलमान खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म भारत के प्रमोशन में बिजी हैं. हाल ही में सलमान और कैटरिना कैफ ने आईपीएल फाइनल मैच से पहले अपने फिल्म का प्रमोशन किया. मैच शुरू होने से पहले दोनों कलाकार क्रिकेट के दिग्गज गेंदबाज ब्रेटली के साथ एक सेगमेंट में नजर आये. सलमान ने इस दौरान अपनी फिल्म से जुड़े कुछ रोचक खुलासे भी किये.

ब्रेट ली ने ट्वीट कर इस बात को शेयर किया कर दोनों को इस फिल्म के लिए बधाई भी दी. ये फिल्म ईद के मौके पर रिलीज की जाएगी.

‘भारत’ का डायरेक्शन अली अब्बास जफर ने किया है. फिल्म में तब्बू, जैकी श्रॉफ, दिशा पाटनी और सुनील ग्रोवर जैसे कलाकार भी शामिल हैं. फिल्म की रिलीज डेट 5 जून, 2019 रखी गई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

KGF Chapter 2 में यश का नया लुक हो रहा है वायरल

KGF Chapter 1 से धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले कन्नड़ फिल्म स्टार यश का फिल्म के सीक्वेल का नया लुक वाइरल हो रहा है. पार्ट वन में यश के बड़े बाल और दाढ़ी की खूब चर्चा हुई थी. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई भी की थी.

View this post on Instagram

All the best to the Team Kavaludari....

A post shared by Actor Yash (@thenameisyash) on

अब उनकी फिल्म के सेट की एक झलक दिखाई दी है. इस फोटो में यश बड़े बाल और बड़ी हुई दाढ़ी में दिखई दे रहे हैं.

View this post on Instagram

ನಮ್ಮ‌ ಕನಸಿನ ಕೂಸು "ಕೆ.ಜಿ.ಎಫ್ - Chapter 1" ನ್ನು ನಿರೀಕ್ಷೆಗೂ ಮೀರಿ ಎತ್ತರಕ್ಕೆ ಬೆಳೆಸಿದ ಚಿತ್ರಪ್ರೇಮಿಗಳಿಗೆ ಸದಾ ಚಿರ ಋಣಿ. ಅದೇ ಗೆಲುವಿನ ಸಂತಸದಲ್ಲಿ "Chapter -2" ಪ್ರಾರಂಭವಾಗುತ್ತಿದೆ. ನಿಮ್ಮ ಹಾರೈಕೆ, ಆಶೀರ್ವಾದವಿರಲಿ. And it begins.. After KGF 1 being loved by u all, CHAPTER 2 is all set to create double the Dhamaka!! Need your love and blessings as always 😊

A post shared by Actor Yash (@thenameisyash) on

खबरों की माने तो इस फिल्म में संजय दत्त भी नजर आ सकते हैं. ऐसा कहा जा रहा है कि वो इस फिल्म में विलेन की भूमिका निभा सकते हैं. हालांकि अभी तक फिल्म मेकर्स ने इस बात की कोई जानकारी शेयर नहीं की है.

(सोर्स: आज तक)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×