ADVERTISEMENTREMOVE AD

Qफिल्मी: अर्जुन ने आदित्य को कहा झूठा, मोदी पर वेब सीरीज का ट्रेलर

Qफिल्मी में पढ़ें एंटरटेनमेंट जगत की बड़ी खबरें

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

आदित्य का 'सिंगल' होने का दावा, अर्जुन ने बताया उन्हें झूठा

अभिनेता आदित्य रॉय कपूर ने मंगलवार को अपनी एक तस्वीर पोस्ट कर संकेत दिया कि वह सिंगल हैं. इस तस्वीर में उन्होंने एक टी-शर्ट पहनी हुई है, जिस पर 'सिंगल' लिखा है. जैसे ही उन्होंने 'द सिंगल लाइफ' शीर्षक वाली तस्वीर इंस्टाग्राम पर पोस्ट की, फिल्म जगत के उनके दोस्तों ने उन्हें झूठा करार दिया.

View this post on Instagram

#thesinglelife

A post shared by @ adityaroykapur on

अभिनेता अर्जुन कपूर ने लिखा, "चल झूठा." जबकि परीणीति चोपड़ा ने आदित्य के कैप्शन को एक 'बड़ा झूठ' करार दिया. इस साल की शुरुआत में करण जौहर के 'कॉफी विद करण' सीजन-6 में आदित्य ने कहा था कि वह किसी को डेट नहीं कर रहे हैं और वह बस जिंदगी के मजे ले रहे हैं. आदित्य 'कलंक' और 'मलंग' जैसी फिल्मों में दिखाई देंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

रेणुका शहाणे सेक्स वर्करों के समर्थन में उतरीं

अभिनेत्री रेणुका शहाणे सेक्स वर्करों के समर्थन में सामने आई हैं. उन्होंने अभिनेत्री सुचित्रा कृष्णमूर्ति के एक ट्वीट में अपराधियों और वेश्याओं को 'बराबर' कहे जाने पर अपनी राय जाहिर की है. रेणुका ने कहा कि सेक्स वर्करों पर लागू की गई परंपराओं में सुधार करने की जरूरत है.

सुचित्रा ने ट्वीट किया, “अम्मा हमेशा कहती थी कि पैसा सब कुछ नहीं है. अपराधियों और वेश्याओं के पास पैसा होता है. पैसा मायने नहीं रखता, लेकिन चरित्र और ईमानदारी मायने रखती है. मैं आज उनके शब्दों का सही अर्थ समझी हूं. मुझे अपने मिडल क्लास मूल्यों को लेकर पहले इतना गर्व कभी महसूस नहीं हुआ.”

इस पर रेणुका ने जवाब दिया, "सुचित्रा आपके अम्मा के प्रति कोई अनादर नहीं है, लेकिन महिला के तौर पर हमें उस अन्याय को सुधारने की कोशिश करनी चाहिए, जिसे हमारी परंपराओं ने वेश्याओं पर लागू किया है. हम वेश्याओं को भला-बुरा कहते हैं, मगर हमें अपराधियों और वेश्याओं को एक बराबर नहीं आंकना चाहिए."

बायोपिक चलन को भेड़चाल का नतीजा मानते हैं विक्रम भट्ट

फिल्मकार विक्रम भट्ट को लगता है कि हिंदी फिल्म जगत में बायोपिक का चलन भेड़चाल का नतीजा है और अगर कुछ बायोपिक नाकामयाब हो जाती हैं तो यह चलन भी खत्म हो जाएगा. विक्रम मुंबई में लेखिका अर्चना धुरंधर की 'द सोल चार्जर' शीर्षक वाली किताब के विमोचन पर मीडिया के साथ बात कर रहे थे.

बायोपिक बनाने के चलन पर उनके विचारों के बारे में पूछने पर विक्रम ने कहा, "देखिए..जब आप बायोपिक बनाते हैं तब आपके पास पहले से बनी कहानी होती है. यह किसी और द्वारा लिखी गई या फिर लोगों की जानकारी में हो सकती है."

उन्होंने कहा, “कुछ कहानियां ऐसी हैं, जिनके बारे में लोग नहीं जानते लेकिन फिर भी वे उन्हें देखते हैं. मैं पिछले 26-27 वर्षो से बॉलीवुड में फिल्मों का निर्देशन कर रहे हूं और उससे पहले मैं 10 वर्षो तक असिस्टेंट डायरेक्टर रहा था. अपने सफर में मैंने इस तरह की कई भेड़चाल देखी हैं और बायोपिक का चलन भेड़चाल का नतीजा है.”

विक्रम ने कहा, "अगर एक बायोपिक सफल हो जाती है तो लोग बायोपिक बनाना शुरू कर देते हैं. अगर एक कॉमेडी फिल्म चलती है तो लोग कॉमेडी फिल्में बनाना शुरू कर देते हैं और अगर एक एक्शन फिल्म चलना शुरू हो जाती है तो लोग एक्शन फिल्में बनाना शुरू कर देते हैं. इसलिए यह एक दौर है और हमें देखना होगा कि यह कब तक चलता है. अगर तीन से चार फिल्में नाकामयाब साबित हो जाएंगी तो यह चलन भी खत्म हो जाएगा."

ये भी पढ़ें - रणबीर कपूर भी बनेंगे डकैत, ‘शमशेरा’ में डबल रोल में आएंगे नजर

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अब मोदी पर आ रही है वेब सीरीज, रिलीज हुआ ट्रेलर

पीएम नरेंद्र मोदी की बायोपिक 5 अप्रैल को रिलीज होने वाली है. इस बीच उनकी जिंदगी पर आधारित एक वेब सीरीज भी जल्द ही आने वाली है. 'मोदी- जर्नी ऑफ अ कॉमन मैन' नाम की इस वेब सीरीज का ट्रेलर इरोस नाओ ने रिलीज किया है. 10-एपिसोड की इस सीरीज में मोदी की जिंदगी के उन अहम घटनाओं को दिखाया गया है, जिनकी बदौलत वे प्रधानमंत्री के पद तक पहुंचे.
यहां देखें ट्रेलर

यह सीरीज '102 नॉट आउट' के डायरेक्टर उमेश शुक्ला ने डायरेक्ट और बेंचमार्क पिक्चर्स ने प्रोड्यूस किया है. इसमें फैसल खान, आशीष शर्मा, महेश ठाकुर, दर्शन जरीवाला और मकरंद देशपांडे नजर आएंगे. सीरीज में सलीम सुलेमान ने एक साउंडट्रैक दिया है. यह सीरीज अप्रैल से इरोस नाउ पर देखी जा सकेगी. इसी महीने से लोकसभा चुनाव भी शुरू हो रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

2020 में बड़े बजट की फिल्मों के बीच होगी टक्कर

अगले साल बॉक्स ऑफिस पर 'सूर्यवंशी', 'इंशाअल्लाह', 'शमशेरा' और 'आरआरआर' जैसी कई बड़े बजट वाली फिल्में एक-दूसरे को टक्कर देने की तैयारी में हैं. अगले साल की अहम फिल्मों की लिस्ट में 'तानाजी : द अनसंग वॉरियर' और 'छपाक' शामिल है, जो 10 जनवरी को रिलीज होगी.

अजय देवगन की ‘तानाजी : द अनसंग वॉरियर’ मराठा साम्राज्य के 17वीं सदी के महाराष्ट्र के मराठा सैनिक तानाजी मालुसरे के जीवन पर आधारित है. वहीं दीपिका पादुकोण की ‘छपाक’ तेजाब पीड़िता लक्ष्मी अग्रवाल की जिंदगी के इर्द-गिर्द घूमती है.

इसके बाद 30 जुलाई को रिलीज होगी 'शमशेरा' और 'आरआरआर'. रणबीर कपूर की 'शमशेरा' और आलिया भट्ट और अजय देवगन की 'आरआरआर' बॉक्स ऑफिस पर एक-दूसरे को टक्कर देंगी. 'शमशेरा' के प्रोड्यूसर्स ने फिल्म की रिलीज की घोषणा पिछले साल ही कर दी थी जबकि फिल्मकार एस.एस. राजामौली ने 'आरआरआर' की रिलीज की तारीख इस महीने की शुरुआत में ही घोषित की है. 'आरआरआर' असल जिंदगी के दो नायकों और स्वतंत्रता सेनानियों अल्लूरी सीताराम राजू और कोमारराम भीम की जिंदगी पर आधारित काल्पनिक कहानी है.

‘सूर्यवंशी’ और ‘इंशाअल्लाह’ ईद पर रिलीज होंगी. रोहित शेट्टी की इस फिल्म में अक्षय कुमार हैं. ये फिल्म पहले इस साल दिसंबर में रिलीज होने वाली थी लेकिन प्रोड्यूसर्स ने बाद में फिल्म की तारीख 22 मई 2020 कर दी. सलमान खान और आलिया भट्ट की ‘इंशाअल्लाह’ भी इसी दिन रिलीज होगी. फिल्म का निर्देशन संजय लीला भंसाली करेंगे.

अजय देवगन और रणबीर कपूर की एक फिल्म, जिसका नाम अभी घोषित नहीं किया गया है, बॉक्स ऑफिस पर ऋतिक रोशन की 'कृष 4' को टक्कर देगी. दोनों फिल्में क्रिसमस के मौके पर रिलीज होंगी.

ये भी पढ़ें - चौकीदार बनने को मजबूर एक्टर को मीका ने खिलाया खाना, दिए कपड़े

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×