शिल्पा और राज कुंद्रा पर लगा धोखाधड़ी का आरोप
बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा का नाम कथित रूप से धोखाधड़ी के एक और मामले में सामने आया है. इस बार यह सोने का व्यापार करने वाली कंपनी सतयुग गोल्ड प्राइवेट लिमिटेड (एसजीपीएल) से संबंधित है, जिसके ये पूर्व निदेशक हैं. वर्तमान में मुबंई में रहने वाले एक अनिवासी भारतीय व्यापारी सचिन जे. जोशी ने पुलिस में दायर एक शिकायत में दावा किया है कि उन्हें कथित तौर पर पहले लालच दिया गया और इसके बाद साल 2014 के आसपास शुरू की गई एसजीपीएल की 'सतयुग गोल्ड स्कीम' द्वारा धोखा दिया गया.
जोशी ने मुंबई में स्थित खार पुलिस स्टेशन में शिल्पा शेट्टी, राज कुंद्रा और गणपति चौधरी, मोहम्मद सैफी सहित एसजीपीएल के अन्य अधिकारियों के खिलाफ धोखाधड़ी की आपराधिक शिकायत दर्ज की है.
संपर्क किए जाने पर खार पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने बताया कि “फिलहाल शिकायत की जांच की जा रही है.” इसके अलावा उन्होंने विस्तार से इस बारे में और कुछ भी बताने से इनकार कर दिया.
जोशी के मुताबिक, सतयुग गोल्ड स्कीम द्वारा बेची गई पांच साल की गोल्ड स्कीम के तहत खरीदारों को डिस्कांउट रेट पर 'सतयुग गोल्ड कार्ड' उपलब्ध कराया गया और पांच साल बाद सोने की एक निश्चित मात्रा की कीमत अदा करने का वायदा किया गया. जोशी के प्रवक्ता ने बताया कि साल 2014 के मार्च में उन्होंने तब की कीमतों के आधार पर लगभग 18.58 लाख की कीमत अदा कर एक किलोग्राम सोना खरीदा.
वह आगे कहते हैं, आज सोने की जो कीमत हैं, उसके हिसाब से उस वक्त निवेश किए गए सोने की कीमत 44 लाख के आसपास या उससे ज्यादा बैठती है, क्योंकि आज प्रति किलोग्राम सोने की कीमत 4.40 करोड़ के पार पहुंच गई है.
हालांकि, पिछले साल मार्च में जब जोशी ने देय तिथि पर अपने खरीदे गए एक किलो सोने के भुगतान किए जाने की कोशिश की,, तो उन्होंने पाया कि मुंबई के बांद्रा कुर्ला इलाके में स्थित एसजीपीएल के कार्यालय में ताला लगा है.
हाथ मिलाने और गले लगने की बजाय सलमान कर रहे सलाम-नमस्ते
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने हाथ मिलाने और गले लगने के बजाय भारत के अभिवादन के तरीके सलाम-नमस्ते की तारीफ की है. हाल फिलहाल में कोरोनावायरस संक्रमण के हालात को देखते हुए इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहु और भारत के केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावेड़कर जैसे लोगों ने भी हाथ जोड़कर नमस्ते करने के अभिवादन के तरीके का समर्थन किया था.
सलमान ने इंस्टाग्राम पर लिखा, “नमस्कार, हमारी सभ्यता में नमस्ते और सलाम है. जब कोरोनावायरस खत्म हो जाए तब हाथ मिलाओ और गले लगों.”
इसके साथ ही सलमान ने अपनी हाथ जोड़कर नमस्ते करने वाली तस्वीर भी शेयर की है. कोरोनावायरस के बढ़ते खतरे के मद्देनजर भारत ने इटली, ईरान, दक्षिण कोरिया और जापान जैसे प्रभावित देशों से भारत में प्रवेश को सख्त कर दिया है.
कियारा की फिल्म के प्रीमियर में पहुंची आलिया, जोया
नेटफ्लिक्स की फिल्म 'गिल्टी' के निर्माताओं ने यहां अपनी फिल्म का एक प्रीमियर आयोजित किया. इसमें शामिल होने वाले मेहमानों की लिस्ट में फिल्म के कलाकारों कियारा आडवाणी, गुरफतेह सिंह पीरजादा, आकांक्षा रंजन कपूर और ताहिर शब्बीर के अलावा आलिया भट्ट भी थीं. प्रीमियर में जोया अख्तर, रिंकू राजगुरु, मकरंद देशपांडे, अथिया शेट्टी, वाणी कपूर, गौहर खान और शशांक खतान जैसे कई हस्तियों ने शिरकत कीं.
फिल्म के लॉन्च पर अल्वीरा खान अग्निहोत्री, आदित्य सील, प्रज्ञा यादव कपूर, नित्या मेहरा, पत्रलेखा और करण टैकर भी नजर आए थे.
'गिल्टी' को रूचि नारायण, कनिका ढिल्लों और अतिका चोहन ने निर्देशित किया है. फिल्म की कहानी एक गीतकार की जिंदगी के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसके प्रेमी पर दुष्कर्म करने का आरोप लगता है. यह धर्मेटिक द्वारा बनाई गई पहली फिल्म है, जो करण जौहर के धर्मा प्रोड्क्शन की डिजिटल विंग है.
कृति सैनन ने 'मिमी' की शूटिंग पूरी की
अभिनेत्री कृति सैनन ने 'मिमी' की शूटिंग खत्म कर ली है. उनकी यह फिल्म महिला केंद्रित है, जिसमें सेरोगेट मां की कहानी दिखाई गई है. कृति ने गुरुवार को इंस्टाग्राम पर एक लंबा नोट लिखा, जिसमें उन्होंने फिल्म के क्रू के सदस्यों और कास्ट को शुक्रिया कहा.
कृति ने लिखा, "मिमी एक अनुभव है. सुपर जुनूनी औप मेहनती क्रू और कास्ट की टीम के साथ सर्वाधिक संतोशजनक शेड्यूल. यह वास्तव में काफी सुखद अनुभव है जब हर कोई एक सुंदर फिल्म बनाने में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करता है. मिमी मेरे दिल के करीब है." निर्देशक लक्ष्मण उटेकर की 'लुका छुपी' के बाद 'मिमी' उनकी दूसरी फिल्म है.
अमिताभ ने शेयर की स्वामी विवेकानंद के रूप में जया की तस्वीर
मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने गुरुवार को अपनी पत्नी जया बच्चन की एक पुरानी तस्वीर शेयर की जिसमें वह स्वामी विवेकानंद के वेश में नजर आ रही हैं. तस्वीर के साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा, "जया..बंगाली फिल्म 'डाक्तार बाबू' में विवेकानंद का किरदार निभाया था..फिल्म पूरी नहीं हो सकी."
इस तस्वीर पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा, “अतुलनीय.” एक ने लिखा, “खूबसूरत.”
इससे एक दिन पहले, अमिताभ ने शूजीत सरकार की आने वाली फिल्म 'गुलाबो सिताबो' के सेट से एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर शेयर की थी. फिल्म में उनके साथ आयुष्मान खुराना भी हैं. उन्होंने इसके साथ लिखा था, "आज शॉर्ट फॉर्म के इस जमाने में गुलाबो सिताबो का नाम गिबो सिबो है..आखिरी बार 'कभी खुशी कभी गम' को के3जी नाम दिया था."
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)